रैसलमेनिया 33 में आज एक रैसलमेनिया मोमेंट देखने को मिला। जैसा की पहले से कहा जा रहा था कि रैसलमेनिया में मैच के बाद जॉन सीना निकी बेला को शादी के लिए प्रपोज करेंगे। और हुआ भी वैसा ही। बीच रिंग में सीना ने भरी आंखों से निकी को प्रपोज किया।
TALK ABOUT A #WrestleMania MOMENT! @JohnCena and Nikki @BellaTwins are officially ENGAGED! pic.twitter.com/RaUMfN75lT
— WWE (@WWE) April 3, 2017
निकी बेला और जॉन सीना का मुकाबला मिज और मरीस से हुआ। ये मैच ना ही ज्यादा खास हुआ और ना ही लंबा हुआ। सीना और निकी हमेशा की तरह मिज और मरीस पर भारी पड़े। मात्र 5 मिनट के अंदर सीना और निकी ने मिज और मरीस को एए देकर ये मैच जीत लिया।
THEY'VE DONE IT! @JohnCena and Nikki @BellaTwins get the victory at the same time over @mikethemiz and @MaryseMizanin! #WrestleMania pic.twitter.com/iMxGHLjLCo — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
Advertisement
लेकिन मैच जीतने के बाद जो पल सामने आया उसे फैंस ने काफी पसंद किया। काफी महीनों से चले आ रहे लंबे इंतजार और अफवाह को सीना ने खत्म कर दिया। सीना ने बीच रिंग में निकी को प्रपोज किया। इस बीच रिंग के बाहर सीना की मां भी मौजूद थी। दोनों ने इसके बाद मां के पास उन्हें गले लगाया। इस मैच के बाद शायद अब जॉन सीना लंबे समय तक रिंग में नजर नहीं आएंगे। क्योंकि उन्होंने खुद कुछ दिन आराम करने की बात कही है। हालांकि अभी इन दोनों की शादी की ताऱीख का एलान नहीं हुआ है। निकी बेला भी कुछ दिनों तक अब रिंग से बाहर रहेंगी। इस खास मोमेंट के बाद ट्विटर पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।Power couples COLLIDE at The #UltimateThrillRide as @JohnCena & Nikki @BellaTwins take on @mikethemiz & @MaryseMizanin! #WrestleMania pic.twitter.com/RajihFxyzj
— WWE (@WWE) April 3, 2017
This is why I love @WWE
CONGRATULATIONS @JohnCena & @BellaTwins Nikki pic.twitter.com/WFO5V3ZpAu — Mick Foley (@RealMickFoley) April 3, 2017
Published 03 Apr 2017, 07:36 ISTOMMMMGGGG!!!!!!! Congrats to @BellaTwins !!!!!! Such a beautiful story !!! Dreams do come true !!!! #Wrestlemania ❤ pic.twitter.com/c5iNVkDGXs
— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) April 3, 2017