जॉन सीना कोई लक्ष्य को तय कर लेते है तो उसे पुरे परफेक्शन के साथ हासिल करने में कोई कमी नहीं रखते है। इसका उदाहरण हमें WWE द्वारा हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई वीडियो को देख पता चलता है। जहां सीना बिना रुके सामान्य रूप से चीन की मैंडरिन भाषा बोल रहे हैं।इस मैंडरिन भाषा में वह अपने नए लुक के बारे में WWE फैंस और चीन के फैंस को बता रहे हैं। जॉन सीना ने इसे पहले अपना नया हेयर स्टाइल पिछली मूवी के लिए लिया था। अभी का नया हेयर स्टाइल शायद उनकी आने वाली किसी नई मूवी के लिए हो सकता है। आज की बात करें तो दुनियाभर के फैंस द रॉक, बतिस्ता के साथ जॉन सीना को भी अच्छी तरह से जानते हैं।यह भी पढ़े:-WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार चोट के बाद भी लगातार कर रहा है कामइस वीडियो में जॉन सीना बता रहे हैं कि पिछली बार अपना हेयर स्टाइल एक साल पहले बदला था। जब उन्हें प्रोजेक्ट X ट्रैक्शन के मूवी डायरेक्टर ने हेयर स्टाइल बदलने के लिए कहा था। इस मूवी में जॉन सीना के साथ जैकी चैन भी थे।WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक जॉन सीना ने अपने पूरे दो दशक तक रैसलिंग फैंस का मनोरंजन किया है। जिसके बाद उन्होंने मूवी में भी कदम रखा और सभी फैंस यह बात अच्छी तरह पता है कि आने वाले समय में वह हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक होंगे।जॉन सीना ने अपने हेयर स्टाइल को इस बार बदलने का कोई कारण नहीं बताया। लेकिन यह हेयर स्टाइल उनकी किसी नए मूवी प्रोजेक्ट के लिए हो सकता है।.@JohnCena unveiled his all-new haircut while speaking impeccable Mandarin. Check out his before-and-after transformation in this video compilation! pic.twitter.com/U3WYpJ1gOk— WWE (@WWE) July 2, 2019यह नया लुक सीना के पहले वाले WWE में दिखने वाले लुक की तरह ही है, जिससे सभी रैसलिंग फैन्स अच्छे से परिचित हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं