ये खबर सुनकर तो आज सभी लोग चौंक गए की अगले हफ्ते स्मैकडाउन में जॉन सीना और नाकामुरा का मुकाबला होगा। ये एक ड्रीम मैच होगा। लेकिन ये मैच अब आर पार का हो गया है। क्योंकि इस मैच को जो जीतेगा वो समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल को चैलेंज करेगा। आज स्मैकडाउन में जिंदर महल ने समरस्लैम को लेकर बात की। उन्होंने सीना का नाम लेते हुए कहा की उन्हें समरस्लैम में कोई नहीं हरा सकता है। इसके बाद जॉन सीना ने आकर जिंदर महल को चुनौती देते हुए मैच का एलान कर दिया। लेकिन इतने में डेनियल ब्रायन आ गए। उन्होंने जॉन सीना को काफी कुछ सुनाया। और इसके बाद अगले हफ्ते उनके और नाकामुरा के मैच की घोषणा कर दी।
ये एक ड्रीम मैच होगा। फैंस ने ये ही सोचा था कि जॉन सीना सीधे जिंदर को चैलेंज करेंगे और इनके बीच इसकी लड़ाई शुरू हो जाएगी। लेकिन अब जॉन सीना को समरस्लैम के लिए नाकामुरा से गुजरना पड़ेगा। डेनियल ब्रायन की इस एलान के बाद सभी लोग चौंक गए तो जिंदर महल खुश हो गए। सबसे खास बात ये है कि अगले हफ्ते जब ये मुकाबला होगा तो क्या जिंदर महल इस मैच में दखलअंदाजी करेंगे। क्योंकि जिंदर महल कभी नहीं चाहेंगे की उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ हो। क्योंकि जॉन सीना उऩ पर भारी पड़ सकते है। वो चाहेंगे की उनका मुकाबला नाकामुरा के साथ हो। खैर अब फैंस को अगले हफ्ते इस ड्रीम मैच का इंतजार है। और जो इस मैच को जीतेगा वो सीधे समरस्लैम में जिंदर को चुनौती देगा।