2019 की शुरुआत में NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा गर्दन में चोट की वजह से ज्यादातर समय से रिंग से दूर रहे थे। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। इस बार उनके साथी और पूर्व टैग टीम पार्टनर जॉनी गार्गानो को भी यही इंजरी हो गई है। इस चोट की वजह से वो वॉर गेम्स में फिन बैलर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रेयान सैटिन ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि जॉनी गार्गानो वॉर गेम्स में फिन बैलर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मेडिकली क्लियर नहीं हैं। इस वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें कि NXT के USA नेटवर्क में आने के बाद फिन ने एक बार फिर से येलो ब्रांड में वापसी की थी। उनकी वापसी के बाद सबको उम्मीद थी कि वो शो के सबसे फेस के रूप में सबके सामने आएंगे लेकिन बाद उन्होंने जॉनी पर हमला कर के हील टर्न ले लिया था। BREAKING: First reported by @ryansatin on #WWEBackstage, @JohnnyGargano will not be medically cleared to compete at #NXTTakeOver: WarGames as a result of a neck injury. https://t.co/0alAGkcWqW— WWE (@WWE) November 13, 2019ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण क्यों मैनचेस्टर में रैंडी ऑर्टन हील से फेस बनेउनके इस हील टर्न के बाद फैंस को उनके और जॉनी के बीच इस फ्यूड का काफी ज्यादा इंतजार था क्योंकि जॉनी पिछले कुछ समय में एक अच्छे बेबीफेस के रूप में आगे आएं हैं और फिन भी अपने हील वर्क के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब इस चोट की वजह से इन दोनों के बीच ये फ्यूड खत्म हो सकता हैं। वहीं इस चोट की वजह से जॉनी भी काफी लंबे समय के लिए रिंग से दूर हो सकते हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) किस तरह से वॉर गेम्स के लिए फिन को बुक करता हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं