Johnny Gargano: WWE Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी। उनके अलावा कई अन्य स्टार्स Firefly Funhouse के कैरेक्टर्स के कॉस्ट्यूम पहन कर क्राउड के बीच खड़े नजर आए। अब रॉ (Raw) के सबसे नए सुपरस्टार्स में से एक जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने कहा है कि वो वायट के वापसी सैगमेंट को देख बहुत प्रभावित हुए।वायट के रिटर्न के बाद ऐसे कई सवाल खड़े हुए हैं कि आखिर वापसी के बाद उन्हें किस तरह से बुक किया जाएगा। WWE's The Bump में गार्गानो को वायट की वापसी का तरीका पसंद आया और उन्होंने बताया:"मैं मानता हूं कि ब्रे वायट की वापसी को देख मेरे चेहरे पर वैसा ही रिएक्शन रहा, जैसा मेरा द फीन्ड के डेब्यू पर रहा था और ये अब मेरा रिएक्शन इंटरनेट पर एक मेरा मीम के रूप में वायरल है। मैं फीन्ड को देख बहुत खुश था कि लोगों ने मेरे हंसते हुए चेहरे को कैमरा में कैद कर लिया। मेरे चेहरे पर ब्रे वायट की वापसी पर भी ठीक उसी तरह का रिएक्शन था।"ब्रे वायट WWE SmackDown का हिस्सा होंगेSummerSlam 2019 में ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में डेब्यू कर सबको चौंका दिया था। उन्हें WWE के इतिहास के सबसे डोमिनेंट और डरावने कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है। पिछले साल कंपनी के उन्हें रिलीज़ करने के फैसले से फैंस चौंक उठे थे और पिछले एक साल से वो जैसे गायब हो गए थे और ना ही इस दौरान किसी अन्य प्रमोशन में दिखाई दिए।WWE@WWETHIS FRIDAY on #SmackDown! #BrayWyatt makes his return to the blue brand 8/7c on @FOXTV213872403THIS FRIDAY on #SmackDown!🐇 #BrayWyatt makes his return to the blue brand📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/VY6USK1j0ySummerSlam 2022 के बाद Raw और SmackDown में वाईट रैबिट टीज़र दिखाई देने लगे थे और पिछले हफ्ते उन्होंने Extreme Rules में शानदार अंदाज में वापसी की। हालांकि Raw के हालिया एपिसोड में वायट के रिटर्न को दोबारा दिखाया गया था, लेकिन अब PWinsider की एक रिपोर्ट के अनुसार वायट SmackDown में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।