"मैं बहुत खुश हूँ"- फेमस WWE Superstar पर The Bloodline द्वारा हमले को लेकर उनके पुराने दुश्मन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जमकर बनाया मजाक

जे उसो ने दिया अपने भाइयों का साथ
जे उसो ने दिया अपने भाइयों का साथ

Jey Uso and Sami Zayn: WWE Raw के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर जे उसो (Jey Uso) का शॉकिंग हील टर्न देखने मिला था। शो के मेन इवेंट में मौजूदा टैग टीम चैंपियन ने पूर्व Honorary Uce सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर हमला कर दिया था। सैमी के पुराने दुश्मन जॉनी नॉक्सविल (Johnny Knoxville) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन हर एपिसोड के साथ बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है। हाल ही में जे उसो ने अपने पुराने साथी पर हमला कर यह साबित कर दिया है कि उनके लिए फैमिली ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालिया Raw में जिमी के हराने के बाद जे उसो रिंग में आए थे। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने रिंगसाइड पर ज़ेन को सुपरकिक देकर अपने इरादे साफ कर दिए थे।

सैमी ज़ेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट में एक फोटो शेयर कर अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है। उन्होंने कैप्शन के जरिए यह बताया है कि वो जल्द ही ब्लडलाइन से बदला लेंगे। फैंस ने भी फोटो पर कमेंट कर उनका साथ दिया है। हालांकि, सैमी के पुराने दुश्मन जॉनी नॉक्सविल ने कमेंट कर कहा कि वो इससे बहुत खुश हैं। बता दें कि नॉक्सविल और ज़ेन की दुश्मनी पुरानी है। दोनों का सामना पिछले साल हुए WrestleMania में हुआ था, जहां हॉलीवुड स्टार ने जीत दर्ज की थी।

जॉनी नोक्सविल ने कमेंट सैमी ज़ेन पर ब्लडलाइन द्वारा हुए हमले का मजाक बनाते हुए कहा,

(क्या खूबसूरत शॉट था। इसमें मुझे खुश कर दिया है।)

जॉनी नॉक्सविल का स्क्रीनशॉट
जॉनी नॉक्सविल का स्क्रीनशॉट

Sami Zayn अभी भी WWE WrestleMania 39 को कर सकते हैं मेन इवेंट

कई फैंस और रेसलिंग जानकारों का मानना था कि सैमी ज़ेन को भी WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच होने वाले मेन इवेंट मैच में जोड़ा जाना चाहिए था। हालांकि, अब ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच नाईट 2 में होगा।

WWE अभी तक नाइट वन के मेन इवेंट मैच को फाइनल नहीं कर पाया है। शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का मैच इस दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रिपल एच नाईट 1 के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs द उसोज़ मैच को बुक करने पर विचार कर रहे हैं।

Kevin Owens and Sami Zayn vs. The Usos is currently slated to main event the first night of Wrestlemania.

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment