हर साल रैसलमेनिया के दौरान WWE में वापिस आने की इच्छा होती है: जॉनी मुंडो

पूर्व WWE सुपरस्टार जॉनी मुंडो ने हर साल रैसलमेनिया सीज़न के आसपास कंपनी में वापिस आने की चाहत पैदा होने की बात को मान लिया है। हाल ही में जान मुंडो एक्स-पैक के पोडकास्ट पर पहुंचे और उन्होंने इसके साथ ही और कई बातों पर चर्चा की। लुचा अंडरग्राउंड में अपने सबसे बेहतरीन काम के साथ, WWE छोड़ने के बाद से ही मुंडो इसमें वापिस आने की बात रह-रह कर सोचते रहते हैं। अभी भी मुंडो की वापसी का मौका है क्योंकि जब उन्होंने 2011 के अंत में WWE को छोड़ा था, तब वे फुल टाइम मेन इवेंटर बनने के बेहद करीब थे। इस इंटरव्यू के दौरान, जॉनी ने WWE में बिताए अपने समय के बारे में आश्चर्यजनक रूप से बेहद ईमानदारी से बताया और कहा कि उन्होंने महसूस किया कि अपने दौर के अंत में वो रचनात्मक रूप से दबने लगे थे। इसके बावजूद उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वे हमेशा रैसलमेनिया के समय कम्पनी में वापसी की सोचते थे लेकिन वे ऊपर बताये गए लुचा अंडरग्राउंड के सीजन 4 की शूटिंग ख़त्म कर लेने के बाद भी वापसी का फैसला नहीं ले पा रहे थे। हम सभी को अभी यह देखने के लिए इंतज़ार करना होगा कि 2011 की मेनिया में आखिरी बार नज़र आने के बाद फिर से मुंडो को सबसे बड़े स्टेज पर रैसलिंग करने का एक और मौका मिलता है या नहीं। अटलांटा में उस शो पर, वे डॉल्फ जिगलर और लायकूल को हराने के लिए ट्रिश स्ट्रेटस और स्नूकी के साथ एक टीम में थे। इसका मतलब यह है कि अगर वे वापसी करते हैं तो खुद के हिसाब को बराबर करने की ओर भी देखेंगे। हम मुंडो के आने की संभावना पर उत्साहित हैं क्योंकि वह हाल के सालो में WWE के सबसे अंडररेटेड टैलेंट रहे हैं। निश्चित रूप से उनके आखिरी दौर में कुछ समस्याएं रही थीं लेकिन वे चमकने का एक और मौका पाने के हक़दार हैं। हमें विश्वास है कि स्मैक डाउन लाइव पर मिडकार्ड से ऊपर का एक स्थान उनके लिए बिलकुल सही जगह होगा। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव