'अगर ब्रॉक लैसनर लड़े तो उनका मार-मारकर बहुत बुरा हाल कर दिया जाएगा'

MMA फाइटर जोन जोंस ने UFC 214 में लाइट हैवीवेट चैंपियन डैनियल कॉर्मियर को मात दी और UFC के नए चैंपियन बने। फाइट जीतने के बाद जोन जोंस ने ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए ललकारा और उन्हें ऑक्टागन में आने की चुनौती दी। जोन जोंस के बाद अब उनके UFC कोच सिक्स गन ग्रैंडन गिब्स ने भी इस फाइट को लेकर बात रखी है। उनकी बातों से लगता है कि जोन जोंस आसानी के साथ ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे। जोन जोंस ने UFC 214 से ऑक्टागन में वापसी की और डैनियल कॉर्मियर के खिलाफ लाइट हैवीवेट टाइटल के लिए मैच लड़ा। शुरुआती दो राउंड में डैनियल कॉर्मियर ने शानदार फाइट की, लेकिन तीसरे राउंड में जोंस की एक किक के बाद वो संभल नहीं पाए। जीत के बाद जोन जोंस द्वारा दिए गए बयान पर बोलते हुए ब्रॉक लैसनर के कहा कि जो तुम डिमांड कर रहे हो, उसके नतीजे को लेकर सावधान रहना। अब जोन जोंस के कोच ने इस संभावित फाइट को लेकर कहा, "हमारे लिए ब्रॉक लैसनर को हराना आसान है। डैनियल कॉर्मियर के खिलाफ हमने जो जाल बिछाया था, हम लोग उसमें कामयाब रहे। ऐसे में आप सोच ही सकते हैं कि हम ब्रॉक लैसनर का क्या हाल करेंगे।" ब्रॉक लैसनर WWE के अलावा UFC के भी बड़े सुपरस्टार रहे हैं और वो पूर्व UFC चैंपियन भी रहे हैं। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार UFC में साल 2016 में नजर आए थे, जब उनका सामना मार्क हंट के साथ हुआ था। इस मैच में ब्रॉक की जीत हुई, लेकिन उनके ड्रग टेस्ट में फेल हो जाने के कारण मैच को नो कॉन्टैस्ट घोषित कर दिया गया। लैसनर और जोन जोंस के बीच अगर फाइट होती है, तो वो दुनिया भर के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचेगी। ये एक सफल और जबरदस्त इवेंट बन सकता है, जिसकी वजह से UFC को तगड़ी कमाई हो सकती है।