UFC पोस्ट फाइट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोन जोंस ने अच्छे से बताया कि आखिर उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन के अंदर मैच के लिए चुनौती क्यों दी। जोन जोंस ने UFC 214 में डेनियल कॉर्मियर को हराकर एक बार फिर UFC लाइटवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया, जिससे उन्हें दो साल पहले निकाल दिया गया था। अपनी फाइट के बाद जोन जोंस ने और किसी को नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर को ही मैच की चुनौती दे डाली। ब्रॉक लैसनर भी कहां शांत रहने वाले थे, उन्होंने पलटवार किया कि ध्यान रखो कि तुम क्या मांग रहे हों। इन दोनों के बीच मैच की संभावना काफी समय से सुनने में आ रही है। हालांकि जोंस द्वारा लैसनर को आधिकारिक तौर पर चैलेंज देने के बाद यह मैच अब हकीकत होता नजर आ रहा है। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में जोंस ने अच्छे से समझाते हुए कहा, " मैं सच कहूँ तो मुझे नहीं पता कि ब्रॉक लैसनर की स्थिति कहाँ से आई और कैसे इसकी शुरुआत हुई, लेकिन मैंने काफी जल्दी इसको गंभीरता से ले लिया। मैंने अपनी मैनेजमेंट टीम से बात की और उसके बाद मेरे मैनेजर ने मुझे कहा कि यह काफी फायदेमंद होने वाला है। जैक्सन में मेरी टीम ने मुझे कहा कि मैं इस मैच को जीत सकता हूँ और इससे मुझे काफी फायदा भी होगा। इसी वजह से मैने इसके बारे में और सोचा और इतना गंभीर हुआ। मेरे हिसाब से यह MMA के लिए भी अच्छा होगा। इससे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की लोकप्रियता भी बढ़ेगी और यह ही हमें चाहिए भी, इससे हम अपने स्पोर्ट को एक्सपैंड कर सकते हैं। मुझे लगता है यह एक अच्छा मैच होगा, ब्रॉक लैसनर के MMA के बाहर बहुत सारे फैंस है, तो उससे हमें कई सारे फैंस मिलेंगे। ब्रॉक का गेम एक हद तक सीमित है, तो मैं उन्हें हरा सकता हूँ। " हालांकि डैना वाइट ने बेहद ही नेगेटिव अंदाज में रिप्लाई किया और कहा, "लैसनर ने हाल ही में AP से बात की है, लेकिन वो यह बात भूल गए कि लैसनर को अभी अपने सस्पेंशन को पूरा करने के लिए 6 महीने और लगेंगे. अभी के लिए यह मैच नहीं होने वाला है। " अपने सस्पेंशन के कारण लैसनर UFC में अगले साल ही लड़ पाएंगे और यह एक काफी अच्छा मैच होने वाला है। इस मैच के लिए जोन्स को हैवीवेट कैटेगरी में स्विच करना होगा। अभी के लिए जोन जोन्स चैंपियन बनने की ख़ुशी मनाएंगे, तो लैसनर के लिए समरस्लैम में एक बहुत बड़ी चुनौती उनका इंतजार कर रही है, जहां उन्हें अपने टाइटल को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करना होगा।