UFC लाइव हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस ने ब्रॉक लैसनर के साथ संभावित ड्रीम मैच की ओर एक बार फिर इशारा करते हुए अपने फेसबुक पेज पर बीस्ट और खुद की अनाधिकारिक प्रोमोशनल पोस्टर को पोस्ट किया है। फैंस उसे नीचे देख सकते हैं: जोन जोन्स ने ओक्टेगन में दो साल बाद वापसी करते हुए UFC 214 में डेनियल कॉर्मियर को हराकर UFC लाइट हैवीवेट टाइटल को अपने नाम किया। इसके बाद जोन्स ने मैच के बाद हुई बातचीत के दौरान WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन में मैच के लिए चुनौती दे डाली। इसके अलावा जोन्स ने लैसनर को यह बात भी बोली कि तुम्हें कैसा लगेगा ओक्टेगन में वापस आकर अपने से 40 पाउंड के कम वेट के फाइटर से हारकर। जैसे की सब लैसनर को जानते ही है, वो भी कहाँ पीछे रुकने वाले थे, उन्होंने भी कह दिया सोच लो तुम किस चीज की मांग कर रहे हो। इसके बाद से इन दोनों की फाइट के बीच की आशंका काफी तेज हो गई थी और जोन्स के हाल में पोस्ट की गई फोटो को सच माने, तो जल्द ही इन दोनों के बीच मैच सच होता नजर आ रहा है। जोन्स भले इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो, लेकिन असल में इस मैच के हकीकत बनने में अभी काफी समय है। लैसनर के ऊपर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, तो उन्हें अभी भी 6 महीने से ज्यादा लगेंगे, इसके अलावा WWE में उनकी डेट्स को देखते हुए उनका अभी UFC में जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जोन्स भी इस बात से वाकिफ है, इसलिए वो UFC के प्रतिनिधियों से अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में जानकारी ले रहे थे। हमने जैसे पहले भी इस बात की रिपोर्ट दी थी कि लैसनर और जोन्स का मैच अगले साल जुलाई में देखने को मिल सकता है। इसके पीछे की वजह यह भी है कि तब तक लैसनर का WWE के साथ करार भी ख़त्म हो जाएगा और जो उनके ऊपर प्रतिबंध लगा हुआ है, वो भी ख़त्म हो जाएगा।