WWE Raw को 2 घंटे का शो कर दिया जाना चाहिए: जॉनाथन कोचमैन

पूर्व WWE स्टार और ESPN स्पोर्ट्स सैंटर के शो ऑफ द टॉप रोप को होस्ट करने वाले जॉनाथन कोचमैन ने रेडियो शो Busted Open के साथ बातचीत की। शो के दौरान कोचमैन ने बताया कि क्यों WWE को मंडे नाइट रॉ के समय में कटौती कर देनी चाहिए। WWE ऱॉ के अब तक 1200 से ज्यादा एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं और ये सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला रैसलिंग शो है। 23 जुलाई 2012 को ऑऩ एयर हुए रॉ के 1000वें एपिसोड के रॉ को 2 घंटे की बजाय 3 घंटे का शो कर दिया था। WWE ने अभी तक यही फॉर्मेट जारी रखा हुआ है। कोचमैन के अनुसार 3 घंटे के शो के दौरान स्टार्स को ज्यादा नजर आना पड़ता है। WWE स्टार्स हफ्ते में दूसरे शोज़ भी करने पड़ते हैं, ऐसे में उन पर अतिरिक्त भार पड़ जाता है। कोचमैन ने कहा, "3 घंटे की शो की वजह से WWE के स्टार्स पर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि एटिट्यू एरा के दौरान रॉक, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड, अंडरटेकर जैसे स्टार्स एक शो में कितनी बार नजर आते थे। वो स्टार्स एक रात के शो में ज्यादा से ज्यादा 2 बार दिखते थे। ऐसे करने की वजह से लोगों में उत्सुकता बनी रहती है कि वो स्टार इस समय आएगे तो उन्हें उसे देखने के लिए तैयार रहना है। जॉनाथन कोचमैन के आगे कहते हुए कहा कि WWE के लिए रॉ को 2 घंटे का शो करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। उन्होंने कहा, "3 घंटे का शो करना बड़ी गलती है। 2 घंटे का शो करना अच्छा होगा, लेकिन अगर उसे किया जाता है तो पैसों के मामले में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौजूदा हालात को देखते हुए इस बात की संभावना ना के बराबर है कि WWE रॉ को 2 घंटे का शो करने के बारे में सोचे। कोचमैन ने फैंस के इंटरस्ट के लिहाज़ के बिल्कुल सही बात कही है।