WWE में Roman Reigns की वापसी से मौजूदा चैंपियन को हो रहा है नुकसान, दिग्गज ने लगाए आरोप

wwe
WWE सुपरस्टार को लेकर आई खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Jonathan Coachman On Cody Rhodes Booking: 4 महीने के ब्रेक के बाद WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने धमाकेदार वापसी की थी। रेसलिंग दिग्गज जोनाथन कोचमैन का मानना है कि रोमन की वापसी के बाद एक बड़े सुपरस्टार को अपनी बुकिंग से निराश होना पड़ रहा है। उन्होंने यहां पर मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बारे में जिक्र किया है।

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर उनके 1316 दिन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। कोडी इस समय कंपनी में टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। उन्हें हर जगह से फैंस का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने WWE Bash In Berlin इवेंट में केविन ओवेंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

Behind The Turnbuckle पॉडकास्ट में जोनाथन कोचमैन ने कोडी रोड्स की मौजूदा स्थिति को लेकर कड़ा बयान देते हुए आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेनिया के बाद कंपनी ने कोडी के ऊपर ज्यादा ध्यान ना देकर ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को ही ऊपर उठाया है। जोनाथन ने कहा,

रोमन रेंस वापस आ गए हैं। पॉल हेमन वापस आएंगे। ये सब बातें द ब्लडलाइन के बारे में हैं। अगर रैंडी ऑर्टन शो-टू-शो जा सकते हैं तो कोडी रोड्स क्यों नहीं जा सकते? मौजूदा स्थिति में कोडी निराश हो सकते हैं। रोड्स लाखों कमा रहे हैं और वो इसके हकदार हैं। लेकिन हम जानते हैं कि रोमन रेंस का दबदबा है। रेंस के आने के बाद चीजों में बदलाव होगा और ऐसा देखने को मिल रहा है। मैं इसी बात से चिंतित था। मुझे लगता है कि कोडी को ब्लू ब्रांड से हटाकर रेड ब्रांड में डाल देना चाहिए। वहां पर उनकी बुकिंग पर ध्यान दिया जा सकता है।

WWE रिंग में कब नज़र आएंगे रोमन रेंस?

रोमन रेंस ने वापसी के बाद सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से पंगा लिया है। लगातार दो SmackDown के एपिसोड में भी उनका जलवा देखने को मिला था। हालांकि, 16 अगस्त को हुए शो में उनके ऊपर तगड़ा अटैक हुआ। जेकब फाटू ने वापसी कर मामला अपनी तरफ कर लिया था। रेंस फिर से ब्रेक पर चले गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now