WWE: जॉय जियोवानी (Joy Giovanni) एक साल से कम समय तक WWE का हिस्सा रही थीं। इसके बाद उन्हें साल 2005 के बजट कट में 5 जुलाई को दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था और उन्हें इस चीज़ की जानकारी फोन कॉल के जरिए दी गई थी। जॉय जियोवानी ने हाल ही में The A2theK Wrestling Show से बात की और उन्होंने खुलासा किया कि WWE द्वारा रिलीज के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया थी।
जॉय जियोवानी ने कहा-
"अपने रिलीज की खबर सुनकर मैं हताश हो गई थी। मुझे लगता है कि मुझे आखिरी फोन कॉल आया था। सुबह एयरपोर्ट जाने के लिए मेरे बैग्स पैक्ड थे क्योंकि अगले दिन मुझे टीवी पर परफॉर्म करना था और कई लोग यह नहीं जानते हैं कि मैं उनके साथ फुल टाइम काम करने के लिए तैयार हो गई थीं जो कि मेरे शुरूआती डील का हिस्सा नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा-
"मुझे काफी बुरा लगा, ऐसा लगा कि मुझे धोखा दिया गया हो। मैंने इस चीज़ के लिए अपने पसंद के करियर को छोड़ने का फैसला कर लिया था क्योंकि शायद इस तरह ही मेरे लिए चीज़ें काम करती। मेरे लिए यह करने के लिए तैयार होने के बाद रिलीज होना काफी हताश कर देने वाला था और मुझे नहीं लगा था कि वो लोग ऐसा करेंगे।"
WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद जॉय जियोवानी ने रेसलिंग नहीं की
कई WWE सुपरस्टार्स के ठीक विपरीत जॉय जियोवानी ने रिलीज किए जाने के बाद रेसलिंग नहीं की थी। उनकी WrestleMania 25 में WWE में वापसी देखने को मिली थी जहां पूर्व डिवा सर्च कॉन्टेस्टेंट ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। जॉय इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और वो बैला ट्विन्स द्वारा एलिमिनेट किए जाने वाली दूसरी विमेंस स्टार थीं। आखिरकार, सैंटिनो मरैला यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे जो कि शो के बाद बड़े स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।