विंस मैकमैहन के बिना WWE की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। कंपनी को ग्लोबल ब्रैंड बनाने में विंस मैकमैहन की सोच और दिमाग ही है। 72 साल के हो चुके विंस मैकमैहन हमेशा WWE की कमान नहीं संभाल सकते। ढलती उम्र के साथ उन्हें अपने कंधों से WWE की जिम्मेदारी उतारकर किसी और को देनी होगी। WWE चलाने के लिए विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी के तौर पर कई सारे लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। स्टैफनी मैकमैहन, विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच में से कोई एक विंस के बाद WWE की कमान संभालेगा। ये तीनों ही विंस के परिवार के सदस्य हैं और इनकी बिजनेस पर काफी अच्छी पकड़ है। रैसलिंग की जानी-मानी हस्ती और दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस ने विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी को लेकर अपनी राय जाहिर की। जिम रॉस का मानना है कि विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच को इस बड़े रोल के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं। रॉस का कहना है कि विंस मैकमैहन अभी कहीं नहीं जाने वाले, क्योंकि वो बहुत ही ज्यादा मेहनती किस्म के इंसान हैं। "अगर मुझे गैस करना पड़े, तो मैं सोचता हूं कि विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी ट्रिपल एच ही होंगे। विंस उन्हें कई तरीकों से तैयार करने में लगे हैं। ट्रिपल एच बाकी लोगों से बहुत अलग हैं। वो ना ड्रिंक करते हैं, ना ड्रग्स लेते हैं।" 14 बार के पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच कंपनी में एक सुपरस्टार का रोल निभाने के साथ-साथ कंपनी के COO भी हैं। ट्रिपल एच पर NXT ब्रैंड की जिम्मेदारी है और उन्हें कुछ ही सालों में उसे कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया है। मौजूदा समय में बहुत सारे रैसलिंग फैंस का मानना भी है कि अब विंस मैकमैहन से WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच को ले लेनी चाहिए। ट्रिपल एच के WWE में आने की वजह से प्रोडक्ट में काफी तगड़ा और अच्छा सुधार हो सकता है।