रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व WWE सुपरस्टार और काइम टाइम के हिस्से JTG हाल ही में जिम रॉस के पोडकास्ट में नजर आए। JTG ने जिम रॉस के साथ बातचीत में कई सारें मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने विंस के साथ अपने बिजनेस रिलेशनशिप की चर्चा की। WWE द्वारा साइन किए जान की बात को याद करते हुए JTG ने बताया, "शाड और मैं ओवीडब्लू में लोकल टीवी पर थे। हम सदर्न टैग टीम चैंपियन थे और अल स्नो और पॉल हेयमैन शो लिख रहे थे। उन्होंने हमें एकाध एपिसोड करने को कहे, क्योंकि हम हर हफ्ते रैसलिंग कर रहे थे। विंस ने उन एपिसोड्स को देखा और हमें साइन कर लिया। विंस मैकमैहन ने कभी हमें रैसलिंग करते नहीं देखा, फिर भी हमें WWE में साइन कर लिया"। विंस मैकमैहन के साथ अपनी रिलेशन के बारे में बोलते हुए JTG ने कहा, "मैं विंस के साथ काफी कम्फर्टेबल था। अगर मुझे कोई दिक्कत होती थी तो उनके पास पहुंच जाता था। अगर मैं उन्हें फोन पर देखता था तो उन्हें कहता कि बॉस आप कैसे हैं ? क्या मैं आप से कुछ समय के लिए बात कर सकता हूं ? हमारा रिश्ता कुछ इस प्रकार का था"। WWE में ब्लैक रैसलरों के साथ बर्ताव पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कोई ब्लैक रैसलर नहीं देखा जो WWE चैंपियन हो। कुछ कहते हैं कि रॉक ब्लैक है, हां वो ब्लैक हैं, लेकिन उन्हें समाओ के रूप में ज्यादा जाना जाता है। काफी ब्लैक रैसलर्स थे जो चैंपियन बन सकते थे"।