रोमन रेंस को अब वेस्ट पहनकर रिंग में नहीं लड़ना चाहिए: JTG

JTG_bio (1)

पूर्व WWE स्टार JTG (जेसन एंथनी पॉल) ने हाल में Wrestlingnews.co को अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान JTG ने काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। जिसमें उन्हें WWE से रिलीज किए जाने, जिंदर महल के चैंपियन बनने, अंडरटेकर के रिटायरमेंट और रोमन रेंस से जुड़े सवालों के जवाब दिए। JTG 2006 से लेकर 2014 तक WWE का हिस्सा रहे। उन्होंने शैड गैस्पार्ड के साथ मिलकर 'क्रिम टिम' नाम की टैग टीम के रूप में रॉ में डैब्यू किया था। 2007 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था लेकिन 2008 में उनकी फिर से वापसी हुई। इंटरव्यू के दौरान JTG ने WWE में अपने सिंगल्स रन के बारे में कहा, "मुझे पछतावा करना पसंद नहीं है। मेरे लिए वो एक सीखने वाला अनुभव रहा और जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।" द अंडरटेकर के आखिरी मैच के बारे में JTG का कहना था कि उन्होंने रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच हुए मैच को बहुत इंजॉय किया। मुझे लगता है कि ये अंडरटेकर का आखिरी मैच नहीं था और उनमें अभी एक और मैच बाकी है। हाल ही में हुए बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात देकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "जिंदर महल के चैंपियन बनने से मुझे काफी प्रेरणा मिली क्योंकि हम दोनों को एक ही समय कंपनी से रिलीज किया गया था। जिंदर महल को चैंपियन बनते देखकर काफी खुश हूं।" द बिग डॉग रोमन रेंस को लेकर भी JTG ने अपने विचार रखे और कहा, "WWE पता नहीं क्यों रोमन रेंस को हील नही बना रही? मैं रोमन रेंस को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे रोमन रेंस से एक ही आपत्ति है कि उन्हें अपनी वेस्ट उतार देनी चाहिए। शील्ड ने सभी सदस्यों ने अपना लुक चेंज कर लिया है, लेकिन रोमन रेंस का लुक वैसा का वैसा ही है।"