WWE Raw में धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस Superstars की बैकस्टेज हुई जमकर तारीफ, जल्द मिलेगा बड़ा पुश?

द उसोज़ और फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट
द उसोज़ और फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट

WWE: जजमेंट डे (Judgement Day) ने WWE रॉ (Raw) में पिछले एक साल से दबदबा बना रखा है। WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने जजमेंट डे की शुरूआत की थी। उनके जजमेंट डे से बाहर होने के बाद भी इस फैक्शन के डोमिनेंस में कोई कमी नहीं आई। जजमेंट डे ने इस हफ्ते Raw में हुए गौंटलेट मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बैकस्टेज उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की जा रही है। Fightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो बैकस्टेज जजमेंट डे के सभी मेंबर्स खासकर डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की काफी तारीफ की गई।

TJD NO.1 CONTENDERS https://t.co/Rx1VpGsYlO

यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि जजमेंट डे मेंबर्स (डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर, रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट) को जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है। जजमेंट डे ने पिछले साल दो मौकों पर सभी को हैरान कर दिया था। पहली बार जजमेंट डे ने अपने फैक्शन से ऐज को बाहर करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद जजमेंट डे ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपने पिता रे मिस्टीरियो को धोखा देकर फैक्शन को जॉइन करने पर मजबूर कर दिया था।

WWE Raw में इस हफ्ते जजमेंट डे ने मचाया बवाल

EXCLUSIVE: #TheJudgmentDay are ready to become Tag Team Champions, are @WWEUsos ready for the challenge?!@DomMysterio35 @RheaRipley_WWE @ArcherofInfamy @FinnBalor #WWERaw https://t.co/QM6iWt4Hs2

जजमेंट डे के लिए साल 2022 के अंतिम कुछ महीने काफी कठिन रहे थे। बता दें, जजमेंट डे के फिन बैलर को Survivor Series WarGames में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार मिली थी। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी कुछ समय जेल में बिताना पड़ा था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में इस फैक्शन ने टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर द उसोज़ का नया चैलेंजर बनते हुए साल 2023 की शानदार शुरूआत की।

टैग टीम टर्मोइल मैच में जजमेंट डे ने 50 मिनट तक परफॉर्म किया। फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने मैच की शुरूआत की और उन्होंने हर्ट बिजनेस, अल्फा अकादमी और गुड ब्रदर्स को हराया। इसके बाद फिन बैलर चोटिल हो गए और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में उनकी जगह ली। अंत में, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को एलिमिनेट करते हुए टैग टीम टर्मोइल मैच को जीत लिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment