कई अटकलों के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE कायरी होजो को उनके पंसदीदा फिनिशर मूव एल्बो ड्रॉप को करने की इजाजत दे सकता है, जब वह अपना डैब्यू करें। यह खबर इसलिए भी स्पष्ट हो जाती है क्योंकि इस साल के अंत तक होने वाले मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में कायरी होजो इसका हिस्सा बनेंगी। आपको बता दें कि कायरी होजो एक जापानी प्रोफेशनल रैसलर हैं, जो कि पहले वर्ल्ड रिंग स्टारडम के लिए रैसलिंग कर रही थी। फिलहाल वह जून 2017 से WWE के साथ है। जापानी फैंस कायरी सेन को कायरी होजो के नाम से बखूबी जानते हैं। कायरी को उनके एल्बो ड्रॉप मूव के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, लेकिन WWE में उनके इस मूव को यूज करने के लिए अभी भी संशय बरकरार है। यह देखा गया है कि WWE हमेशा एक सुपरस्टार को उसके स्पेेशल मूव को करने की इजाजत देता है, जिससे की फैंस उनके मूव के साथ उनसे जुड़ जाए। इसका एक कारण यह भी होे सकता है कि जैसे बेली ने अपना एल्बो ड्रॉप बनाया, लेकिन वह इसके साथ मैच फिनिश नहीं करती, इसकी जगह वह अपने विरोधी पर सुपरलेक्स का इस्तेमाल करती हैं।. यूएस में विमेंस रैसलिंग की बढ़ती लोकप्रयिता को देखते हुए WWE दूसरी कंपनियों के बेस्ट फिमेल रैसलर अपने यहां शामिल कर रहा है। इस समय कंपनी के पास रॉ, स्मैकडाउन और NXT पर कई इंटरनेशनल विमेंस शामिल हैं। वर्तमान में NXT की विमेंस चैंपियन असुका बुधवार के शो का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है और कई फैंस असुका और कायरी के बीच मैच की संभावना देख रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कंपनी ने टैलेंट को अपने अनुसार यूज करके उन्हें उनकी स्टाइल में रैसलिंग कराई गई, जिससे फैंस में गुस्सा देखने को मिला। अब जब कायरी इस साल के अंत में होनी वाली मे यंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, जिसका मतलब वह उनके साथ WWE भी इसमें शामिल है। कायरा के NXT में शामिल होने के बाद वह जापानी स्टार जैसे असुका, हितामी और नाकामुरा की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। NXT में असुका को कोई भी टक्कर देने वाला नहीं है जिसको देखते हुए कायरी से फैंस को बहुत उम्मीद होगी। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार