"मैंने WWE से जाने का निर्णय लिया", फेमस Superstar ने अचानक कंपनी छोड़ने के कारण को लेकर किया खुलासा

Prajwal
पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन कायरी सेन
पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन कायरी सेन

WWE समेत पूरी दुनिया को COVID पैंडेमिक ने बहुत ही नुकसान पहुंचाया है। 2020 में कायरी सेन (Kairi Sane) के WWE छोड़ने का प्रमुख कारण COVID ही था। उन्होंने 2016 में WWE के साथ डील साइन की थी। सेन ने Mae Young Classic 2017 में अपना डेब्यू किया। तीन साल WWE का हिस्सा रहने के बाद कायरी सेन यूनाइटेड स्टेट्स छोड़कर जापान वापस चली गईं।

Ad

कंपनी के साथ अपने बचे कॉन्ट्रैक्ट तक वो WWE की एम्बेसेडर रहीं। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन कायरी सेन ने Entame Next के साथ हुए एक इंटरव्यू में कई विषयों पर विस्तार से बात की। जब कायरी से उनके WWE छोड़कर जापान वापस आने के निर्णय के बारे में पुछा गया, तब उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स में स्थायी तौर पर बसने का नहीं सोचा था और COVID ने इस निर्णय को और मजबूत कर दिया। उन्होंने कहा,

"जब मैंने 2017 में जापान छोड़ा था तब मैंने अपने फैंस से वादा किया था कि मैं एक लंबा सफर तय करने जा रही हूँ लेकिन जल्द ही कुछ बड़ा हासिल करके वापस आउंगी। मैंने प्रेसीडेंट रोज़ी ओगावा (अभी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर) से कहा था कि मुझे सबसे पहले बहुत ही बढ़िया प्रोफेशनल रेसलिंग सीखनी है। मैंने कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स में स्थायी तौर पर बसने का नहीं सोचा था। जब पैंडेमिक आया तब मैंने सोचा कि अब मुझे यहां से क्या करना चाहिए? मुझे लगने लगा था कि WWE में तीन साल के अंदर मुझे जो उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए थी, मैंने वह कर ली हैं। अपने करीबी लोगों, दोस्तों और परिवार से बात करने के बाद मैंने 2020 में WWE और यूनाइटेड स्टेट्स छोड़ने का फैसला कर लिया। "
Ad

WWE छोड़ने के बाद कायरी सेन ने फिर से की रिंग में वापसी

Ad

कायरी ने WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद जापानी रेसलिंग कंपनी Stardom में शानदार वापसी की। कायरी सेन ने बताया कि WWE छोड़ने के बाद उन्होंने रेसलिंग देखना छोड़ दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने वापसी करने का मन बनाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications