कायरी सेन ने जीता 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट, NXT चैंपियन बनने का मिला मौका

जापानी रैसलर कायरी सेन ने 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के फाइनल में शायना बैज़लर को हरा दिया और वो टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई हैं। स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने पर WWE नेटवर्क पर फाइनल का आयोजन किया गया। शो के फाइनल में कई WWE लैजेंड्स, MMA की फोर हॉर्सविमेन ने हिस्सा लिया। 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में दुनिया भर की 32 रैसलरों ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत की कविता देवी भी शामिल थीं हालांकि कविता देवी को पहले ही राउंड में हारकर बाहर रहना पड़ा। शायना और कायरी ने शानदार प्रदर्शन किया और एक जबरदस्त मैच दिया। आखिर में कायरी ने टॉप रोप से एल्बो मारी और मैच जीता।

कायरी 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट जीतने वालीं WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर बन गई हैं। ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और सारा डैल रे ने कायरी को सम्मानित किया।

टूर्नामेंट को जीतने वाली कायरी सेन को WWE NXT चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। ESPN ने सबसे पहले बताया था कि 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट जीतने के बाद कायरी NXT टेकओवर: ह्यूस्टन में NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ेंगी। 18 नवंबर को होने वाले NXT टेकओवर में WWE को नया चैंपियन देखने को मिलेगा। WWE सुपरस्टार असुका 523 दिन तक NXT विमेंस चैंपियन रहीं। NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में असुका को एंबर मून के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी, जिसके बाद उन्हें NXT टाइटल छोड़ना पड़ा और अब NXT के पास कोई भी विमेंस चैंपियन नहीं है।