पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन कलिस्टो भी वो ही इज्जत डिजर्व करते हैं, जितनी बाकी WWE सुपरस्टार्स को मिलती है। हालांकि स्मैकडाउन लाइव के बाद हुए 205 लाइव के टेपिंग के दौरान एक फैन ने पूर्व लुचा ड्रैगन के साथ बुरा बर्ताव किया। 205 लाइव के दौरान कलिस्टो रिंग के बाहर मौजूद थे, जब एक दम से उनके ऊपर एक बोतल फेंकी गई। हालांकि इस हरकत के पीछे का कारण सामने नहीं आया।
कलिस्टो और ग्रैन मेटालिक ने ब्रायन केंड्रिक और जेंटलमैन जैक गैलेहर को टैग टीम मैच में डिसक्वालिफिकेशन से हराया था। कलिस्टो एक समय गैलेहर को पिन करने के करीब आए, लेकिन ब्रायन केंड्रिक ने आकर पूर्व चैंपियन को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद रेफरी के पास इस मैच को कॉल आउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। कलिस्टो को बुरी तरह से मारने के बाद केंड्रिक ने ग्रैन मेटालिक के घुटने को भी स्टील रिंग स्टेप्स पर दे मारा और बिल्कुल हील अंदाज में रिंग को छोड़ा। उन्होंने अपना मकसद साफ करते हुए यह दिखाया कि वो सिर्फ जीतने के लिए नहीं, बल्कि कुछ डैमेज करने आए थे। हालांकि इन दोनों से बड़ा हील तो क्राउड के बीच में बैठा था, जिन्होंने कलिस्टो के ऊपर बोतल फेंक दी। वो बोतल सीधे उनके फेस पर लगी और कैमरा ने इस पल को भी कैद कर लिया। हालांकि देखना होगा कि WWE कैसे इस तरह के हरकतों से निपटती है और इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि लाइव इवेंट या किसी दूसरे शो पर ऐसा न देखने को मिले। WWE को अपने सुपरस्टार्स की सुरक्षा के लिए कुछ और सख्त कदम उठाने होंगे। शायद इसी वजह से WWE ने एरीना के अंदर खाने पीने को बहुत जगह बैन कर रखा है। जिस तरह की हरकत क्राउड में बैठे एक दर्शक ने की, उसे निश्चित ही फैन तो नहीं कहा जा सकता।