US के 'वाइस प्रेसिडेंट' बनने के सवाल पर केन ने दिया जवाब

ड्वेन "द रॉक" जॉनसन ने हाल ही में खबरों में आए, जब उन्होंने GQ.com पर यह माना कि उनके राष्ट्रपति की दौड़ में आने के लिए "वास्तविक संभावना" हो सकती है। इसके अलावा एक और प्रोफशनल रैसलर ग्लैन जैकब्स जिन्हें हम केन के रुप में जानते हैं जोकि वास्तव में राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। केन मेयर के चुनाव के लिए अपने अभियान की शरुआत कर चुके हैं। हाल ही में केन ने Bleacher Report से बात की, जहां उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पूर्व सहयोगी द रॉक के साथ वाइस प्रेसिडेंट बनना चाहेंगे। इस पर केन ने जवाब देते हुए कहा कि उनके पास राजनीति में बहुत अलग लक्ष्य हैं। शुरुआत में एक मजाक के बाद द रॉक प्रेसिडेंट पद के लिए वास्तव में एक बोली लगा सकते हैं, क्योंकि द रॉक की बात गंभीर लगती है। GQ से बात करते हुए द रॉक ने माना कि उनके शब्द प्रभावशाली हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह वर्तमान नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते हैं। रॉक ने कहा,' मैं एक बेहतर नेतृत्व चाहता हूं। मैं एक बड़ा नेतृत्व चाहता हूं जब कोई असहमति हो, और आपके पास लोगों का एक बड़ा समूह है, जिसमें आप अपनी असहमति जता सकते है - उदाहरण के लिए, मीडिया - मुझे लगता है कि यह मुझे सूचित करता है कि मैं बेहतर हो सकता हूं' केन ने इस साल 11 अप्रैल को मेयर के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

Ad
केन से जब पूछा गया कि क्या वह 2020 में द रॉक के वाइस प्रेसिडेंट बनना पंसद करना करेंगे, तो इस पर केन ने कहा,"द रॉक के साथ शायद नहीं, क्योंकि मैं(केन) बस मेयर के रुप में एक अच्छी जॉब चाहता हूं, मेरे लिए लोकल और स्टेट लेवल ही काफी हैं, मै फेडरल सरकार में इस रोल की अहमयित कम नहीं करना चाहता हूं"।
Ad
Ad
केन इस नवंबर में अपना नामांकन याचिका दायर करेंगे। नॉक्स काउंटी के लिए मेयर का चुनाव 1 मई 2018 से पहले नहीं होगी।
Ad
लेखक:रोहित रिलान अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications