WWE में 20 साल होने के मौके पर केन के करियर से जुड़े कई चौंकाने वाले आंकड़े

5 अक्टूबर 1997 को WWE में एक बहुत बड़ा बदलाव आया। बैड ब्लड पीपीवी के दौरान द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हैल इन ए सैल मैच चल रहा था। उस दौरान पूरा एरीना लाल रौशनी में डूब गया और बाहर पॉल बेयरर के साथ एक बड़ा सा रैसलर निकला। उस रैसलर का नाम था केन। केन को WWE में डैब्यू किए हुए 20 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। 90 के शुरुआती दशकों में पैदा हुए आज के फैंस केन के मास्क वाले अवतार के फैन हैं। सही मायनों में कहा जाए तो केन एक लार्जर दैन लाइफ किरदार रहे हैं, जिन्होंने अपने काम से खूब नाम और इज्जत कमाई है।

Ad

केन के WWE में 20 साल होने पर उनके करियर से जुड़े खास आंकड़े:

-केन ने अपने WWE करियर में अब तक 525 जीत, 452 हार और 67 ड्रॉ मैचों में शामिल रहे हैं। -केन ने 20 सालों में WWE में ढेर सारे रैसलरों के खिलाफ मैच लड़े हैं लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा मैच द बिग शो के साथ लड़े हैं। उनका और बिग शो का सामना 76 बार, क्रिस जैरिको के साथ 60 बार, ट्रिपल एच के साथ 57 बार, क्रिश्चियन के साथ 51 बार और रे मिस्टीरियो के साथ 49 बार हुआ है। -द बिग रैड मशीन केन WWE करियर में कुल मिलाकर अलग-अलग पार्टनर के साथ 716 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं। उनके टैग टीम पार्टनर द अंडरटेकर, डैनियल ब्रायन, बिग शो, RVD, हरिकेन, मैनकाइंड जैसे स्टार्स रहे हैं। -उन्होंने अपने करियर में WWE के अलग-अलग 8 टाइटलों पर कब्जा किया है। -केन के 3 सिग्नेचर मूव्स रहे हैं, जिनका उन्होंने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है। उनमें चोकस्लैम, टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर, ग्लव्ड क्लो शामिल हैं। -केन का अपने WWE के 'भाई' अंडरटेकर के साथ खास नाता रहा है। केन ने अपना डैब्यू टेकर के खिलाफ ही उनपर अटैक करके किया था। उन्होंने टेकर के खिलाफ 57 मैच जबकि टीम बनाकर उनके साथ 46 मैच लड़े हैं। -केन ने अपने WWE करियर में कुल अलग-अलग 5 मास्क पहने हैं। -केन कई सारी फीमेल रैसलरों के साथ ऑनस्क्रीन एंगल में शामिल रहे हैं। -WWE में केन 2 अवतार में नजर आए हैं। एक है डीमन केन और एक है कॉर्पोरेट केन। -केन के नाम WWE के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके नाम रॉयल रम्बल इतिहास के सबसे ज्यादा 43 एलिमिनेशन, उन्होंने एक रॉयल रम्बल मैच में 11 एलिमिनेशन किए थे, हालांकि उनके रिकॉर्ड को रोमन रेंस ने तोड़ दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications