20 सालों से सुपरस्टार केन ने WWE की रिंग में कई ऐतिहासिक पल दिए हैं। दो दशकों से केन ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। केन ने रॉयल रंबल में एंट्री करते हुए कुल 43 रैसलर्स को एलिमिनेट किया है जो खुद में एक रिकॉर्ड है। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को हासिल करने वाले केन पहले सुपरस्टार हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि केन को आने वाले वक्त में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया जाएगा। केन ने 3 बार वर्ल्ड टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, अन्य सुपरस्टार्स के साथ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। अभी WWE में केन को डेनियल ब्रायन के साथ दिखाया जा रहा है, जिसमें केन एक्सट्रीम रूल्स में ब्रायन के साथ मिलकर ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे।
पिछले हफ्ते रैसलिंग दिग्गज केन ने स्मैकडाउन लाइव में वापसी करते हुए अपने पूर्व पार्टनर डेनियल ब्रायन की मदद की। डेनियल ब्रायन पर ब्लजिन ब्रदर्स अटैक कर रहे थे तब केन ने धमाकेदार एंट्री की। जिसके बाद टीम हैल नो का रीयूनियन हो गया और पेज ने मुकाबले का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए एलान किया। अब केन एक और कीर्तिमान बनाने से सिर्फ कुछ कदम दूर हैं। केन स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लेंगे तो WWE में इतिहास रच देंगे। आपको बता दें कि केन एक्सट्रीम रूल्स में स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेते हैं तो वो वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, WCW चैंपियनशिप , रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे । केन से पहले कोई भी सुपरस्टार WWE में ये कीर्तिमान नहीं बना पाया है। इससे पहले केन ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाई है जैसे, मैनकाइंड, एक्सपैक, अंडरटेकर, RVD, बिग शो और डेनियल ब्रायन। केन के इन आंकड़ों को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि एकस्ट्रीम रूल्स में क्या होता है?