इंटरव्यू: WWE लाइव इंडिया, टीम हैल नो समेत कई मुद्दों पर बोले केन

अक्टूबर 1997 को केन अपने भाई अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सेल में नज़र आए थे। उन्होंने अंडरटेकर पर अटैक करते हुए दुनिया के सामने खुद की उपस्थिति दर्ज कराई थी। लगभग 20 साल बीत जाने के बाद केन ने टीम हेल नो और भारत में होने वाले लाइव सहित कई मुद्दों पर बात की। आपको बता दें कि 9 दिसंबर को भारत में WWE का लाइव होगा, जहां पर केन WWE के दूसरे मॉनस्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला करेंगे। केन और सुपरस्टार की तरह ज्यादा बात नहीं करते हैं और कुछ ही शब्दों में अपनी बात खत्म करने की कोशिश करते हैं। केन ने हमें केवल टेलीफोनिक इंटरव्यू दिया, जिसके कुछ अंश हम आपको बताने जा रहे हैं। सबसे पहले हमने केन से पूछा कि सर्वाइवर सीरीज पर डेनियल ब्रायन के साथ टीम हैल का हिस्सा बन कैसा लगा और क्या डेनियल ब्रायन फिर से रैसलिंग करेंगे। इस पर केन ने जवाब देते हुए कहा अभी उन्हें इस बार में कुछ नहीं पता कि वह रैसलिंग करेंगे या नहीं। केन ने कहा कि वह डेनियल ब्रायन के साथ अपने समय को काफी याद करते हैं और वह समय वापिस चाहते हैं। केन ने कहा कि टीम हैल के साथ उन्होंने बहुत सारा फन किया है वह समय काफी शानदार था। इसके बाद हमने केन से NXT के सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के साथ फिउड करने के मौके के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, क्यों नहीं आखिर वह एक शानदार रैसलर हैं और उनका भविष्य काफी उज्जवल है। जब हमने केन से ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन के एक बार फिर से रीयूनाइट होने के बारे में पूछा तो वह जोर से हंसते हुए कहते हैं कि अभी उन्हें केन को एक के रुप में ही देखना होगा। केन बनने से पहले ग्लैन जैक्बस एक डीजल के कैरक्टर में थे। इस कैरक्टेर ने केविन नैश को फेमस कर दिया। नीचे आप केविन नैश को फेक डीजर के कैरक्टर के रुप में देख सकते हैं।

youtube-cover

हमने केन से पूछा की अगर उन्हें केविन नैश के साथ गीमिक शेयर करने का मौका मिले, तो केन इसपर हंसते हुए कहते हैं कि 20 साल पहले उन्होंने इसपर केविन नैश से लंबी बात की थी। केन ने कहा कि हम दोनों इसपर खूब हंसे थे। आखिर में हमने केन से भारत में होने वाले लाइव इवेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि भारतीय फैंस में WWE को लेकर काफी उत्साह और जोश हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार