WWE दिग्गज केन ने अपने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा

Ankit

Newsweek में दिग्गज केन ने इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने अपने पॉलिटिकल और प्रो -रैसलिंग करियर के बारे में बात की है। वहीं केन ने ये कहा कि उनका फोक्स अभी मेयर के जॉब पर है लेकिन WWE पर साथ साथ ध्यान देते रहेंगे। केन का असली नाम ग्लेन जैकब्स हैं, केन ने प्रो-रैसलिंग को 1992 से शुरु किया जबकि 1995 में उन्होंने WWE में कदम रख दिया था। केन को WWE में खतरनाक किरदार दिया गया जिसको काफी पंसद किया और केन ने अपने रोल को जबरदस्त अंदाज में निभाया। केन को मोनस्टर, बिग रेड मशीन के नाम से भी जाना जाता है। वहीं रैसलिंग के साथ साथ अब केन राजनीति में भी उतर गए हैं। दरअसल, पिछले साल के अंत में केन की स्टोरीलाइन को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ दिखाया गया था। वहीं इसी साल जनवरी में केन ने रॉयल रंबल में मैच लड़ा था। वहीं रैसलमेनिया से पहले जब सीना, अंडरटेकर को मैच के लिए बुला रहे थे तब केन ने दस्तक दी थी लेकिन बिग रेड मशीन को हार का सामना करना पड़ा था। रैसलमेनिया 34 में केन ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। केन ने वापसी कर ली है साथ ही उन्होंने अपने WWE करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है " मुझे रैसलिंग में अभी काफी कुछ करना बाकी है, मैंने लगभग 23 साल रैसलिंग को दिए है और मेरा इतिहास सबके सामने है। मैं अपने चुनाव को काफी गंभीरता से लड़ रहा हूं। अगर मैं इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता तो चुनाव में क्यों आता"। इसका मतलब है कि केन राजनीति के साथ साथ मौका मिलने पर रैसलिंग का हिस्सा रहेंगे। केन ने अब WWE में वापसी करते हुए डेनियल ब्रायन के साथ टीम बनाई है। खैर, केन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी को फिर WWE फैंस के सामने लेकर आ गई हैं। अब एक्सट्रीम रूल्स में ब्लजिन ब्रदर्स अपने टैग टीम टाइटल को केन और ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे, देखना होगा कि इस शानदार मैच का क्या नतीजा निकलता है।