WWE सुपरस्टार केन ने पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस की शॉन माइकल्स से तुलना

Ankit

WWE सुपरस्टार केन ने हाल ही में Egde and Christian's Pod of Awesomeness में शिरकत की। इस एपिसोड में केन ने पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस की काफी तारीफ की और उन्हें दूसरा शॉन माइकल्स "हार्ट ब्रेक किड " बताया। मार्च 2017 में केन ने एलान किया था कि वो नॉक्स काउंटी के कैंपेन में बीजी है। साथ ही केन ने नॉक्सविली में अपनी पत्नी के लिए ऑलस्टेट इंशोरंस एजेंसी भी खरीदी है। केन ने पोस्टकास्ट में सैथ की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छे रैसलर है उनके मुताबिक- " मैं सैथ रॉलिंस का बड़ा फैन हूं। सैथ को रिंग में देखना काफी अच्छा लगता है, वो सही में आने वाले दूसरे शॉन माइकल्स हैं। वो शानदार है। " केन ने साफ किया है कि सैथ एक अच्छे और जबरदस्त रैसलर हैं। हालांकि केन ने भी रैसलिंग को अपने 25 साल दिए हैं साथ कई यागदार मैच भी फैंस के सामने लड़े हैं। केन ने डेब्यू एटीट्यूड एरा में किया था जब द रॉक, ऑस्टिन और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स का बोल बाला था लेकिन अपनी स्किल्स से केन ने अलग पहचान बनाई। वहीं अब केन नॉक्सी के मेयर बनने के लिए काफी काम कर रहे है और उनका काम लगभग 2018 तक ही खत्म होगा। केन, सैथ रॉलिंस के इसलिए भी बड़े फैन है क्योंकि वो सैथ के साथ काफी वक्त तक काम कर चुके हैं। कुछ साल पहले जब सैथ रॉलिंस चैंपियन थे तब केन उनके बॉडीगार्ड के तौर पर काम करते थे लेकिन थोड़े वक्त के बाद ही सैथ ने केन पर अटैक कर दिया और केन ने फिर मोनस्टर का रुप अपनाया था। केन और सैथ के बीच हैल इन सेल 2015 में मैच हुआ था जिसको सैथ ने जीता था। उसके बाद केन स्मैकडाउन का हिस्सा बने थे और पिछले साल के अंत में केन WWE का हिस्सा नहीं है। फिलहाल, सैथ की बात की जाए तो रॉलिंस को एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर कंटेंडर फेटल 5 वे मैच लड़ना है। जिसमें सैथ रॉलिंस के सामने , रोमन रेंस, फिन बैलर , समोआ जो और ब्रे वायट की चुनौती होगी एक्ट्रीम रूल्स में इस मैच को जो सुपरस्टार जीतेगा वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा। देखना होगा कि एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन बाजी अपने नाम करता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications