केन के WWE करियर को लेकर फैंस के दिमाग में बहुत सवाल हैं। कई लोगों का मानना है कि केन रॉयल रंबल के सबसे महान परफॉर्मर है। केन ने अभी हाल ही में वापसी की है और अब रॉयल रंबल में उनका शानदार मुकाबला होना है। द न्यू यॉर्क पोस्ट को हाल ही में केन ने अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में केन ने रॉयल रंबल 2018 के बाद रिटायमेंट के संकेत दिए है। रॉयल रंबल में केन का मुकाबला दो खतरनाक सुपरस्टा ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला होगा। और ये केन का अंतिम मैच हो सकता हैं। रॉयल रंबल के इतिहास में केन ने सबसे ज्यादा एलिनिमेशन किए है। 19 रॉयल रंबल में उऩ्होंने 44 सुपरस्टार्स को एलिनिमेट किया है। हालांकि वो इस बार रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन वो टाइटल मैच का पार्ट जरूर होंगे। लेकिन अगर साल 2017 के रॉयल रंबल को देखा जाए तो यहां रोमन रेंस एक सिंगल मैच का हिस्सा थे और इसके बाद उन्होंने रंबल मैच में भी हिस्सा लिया था। WWE में कुछ भी हो सकता है। केन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर कहा कि,"मेरे पास इस मैच के लिए कई लोगों का एडवांटेज है। और ये अंतिम मैच हो सकता है। मैं नहीं जानता। बस इतना जानता हूं कि ये रॉयल रंबल मेरे लिए सबसे खास होगा"। कंपनी में टाइम व्यतीत करने के बारे में कहा कि,"मैं 22 साल से WWE में हूं। और ये काफी लंबा टाइम है। मैं अभी भी परफॉर्म कर सकता हूं, वो भी ऊंचे लेवल का। मेरे पास ज्यादा मौके नहीं है। लेकिन जो भी है वो मेरे लिए काफी हैं।" रॉयल रंबल में होने वाला ट्रिपल थ्रैट मैच काफी शानदार होगा। ब्रॉक लैसनर पिछले हफ्ते रॉ में आए थे और उन्होंने केन को एफ-5 दिया था। लैसनर कुछ ही दिन के लिए रॉ में आएंगे तो केन और स्ट्रोमैन कमान संभालेंगे।