WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन कई बार साबित कर चुके हैं कि वो कंपनी के सबसे बड़े मॉन्स्टर हैं। जो भी सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच में होता है, उसका ध्यान हार जीत की चिंता से ज्यादा इस ओर होता है कि स्ट्रोमैन के हाथों किस तरह से बचा जाए। रोमन रेंस, सैमी जेन, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार उनके हाथों तगड़ी मार खा चुके हैं। रॉयल रम्बल के बाद आज हुई रॉ में कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया। ये एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वापीफाइंग मैच था। एलिमिनेशन चैंबर में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार का सामना रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द बिग रैड मशीन केन को बहुत बुरी तरह से मारा। मैच में वही लास्ट मैन स्टैंडिंग रहे और जीत हासिल कर एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया। केन ने आते ही स्ट्रोमैन पर चेयर से हमला कर दिया, उसके बाद स्ट्रोमैन ने अपना बचाव किया और केन को फैंस के बीच ले गए। स्ट्रोमैन ने अपना मॉन्स्टर रूप दिखाते हुए अनाउंस टेबल और उसके नीचे के स्ट्रक्चर को केन के ऊपर गिरा दिया। केन अनाउंस टेबल के नीचे दबे रह गए। इस तरह से मैच का अंत हुआ और ब्रॉन स्ट्रोमैन को विजेता घोषित किया गया। Just, WOW. #RAW #LastManStanding @BraunStrowman @KaneWWE pic.twitter.com/fQ5W3bP9ov — WWE (@WWE) January 30, 2018 After the carnage...@KaneWWE is now being transported to a local medical facility due to an injury at the hands of @BraunStrowman. #RAW pic.twitter.com/SOu2BXBTvI — WWE (@WWE) January 30, 2018 इसके तुरंत बाद WWE के अधिकारी और मेडिकल स्टाफ केन को स्ट्रैचर पर ले जाकर हॉस्पिटल ले गए। WWE रॉ के अनाउंसर कोरी ग्रेव्स ने स्ट्रोमैन को इंटरव्यू लिया। इस दौरान स्ट्रोमैन ने कहा कि उन्होंने वही किया जो उनका काम था।