केन की वापसी और उनके दोबारा जाने को लेकर अपडेट

कल यानि 16 अक्टूबर 2017 (भारतीय समय के अनुसार) को केन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच के दौरान रिंग में एंट्री मारी। वापसी करने के बाद केन ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया और उन्हें मैच हरवाया। रोमन रेंस के मैच हारते के साथ ही केन शील्ड के विरोधियों की टीम में जुड़ गए, जिन्हें TLC के मेन इवेंट मैच में द शील्ड के साथ मैच लड़ना है। PWInsider की रिपोर्ट की मानें तो केन WWE में ज्यादा समय के लिए वापिस नहीं आए हैं और वो जल्द ही WWE से जा भी सकते हैं। केन के कल 11 महीने के गैप के बाद कंपनी में वापसी की। द बिग रैड मशीन आखिरी बार WWE में नवंबर 2016 में दिखाई दिए थे। रॉ के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच चल रहा था। कर्ट एंगल ने मैच की शर्त रखी थी कि अगर रोमन रेंस की जीत हुई तो TLC में 3 ऑन 4 हैंडीकैप मैच होगा और अगर रोमन रेंस हार गए तो 3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच बन जाएगा। केन की दखल की वजह से रोमन की हार हुई और केन के द मिज़, सिजेरो, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जुड़ जाने की वजह से अब द शील्ड की टीम में 3 और उनके विरोधियों की टीम में 5 सदस्य हो गए हैं। PWInsider के माइक जॉनसन के मुताबिक केन WWE रॉ में ज्यादा समय तक नहीं नजर आने वाले, वो सिर्फ थोड़े समय के लिए ही कंपनी में वापिस आए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि केन को सिर्फ TLC पीपीवी को ध्यान में रखर लाया गया है और वो करीब 1 महीने तक कंपनी के साथ रहेंगे। द शील्ड का TLC पे पर व्यू पर टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच होगा। भले ही इस मैच में टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ उतर रहे हैं, लेकिन ये एक नॉन टाइटल मैच होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now