इस हफ्ते की रॉ के मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रोमन रेंस के साथ स्टील केज मैच में हुआ। WWE में पहली बार था, जब इन दोनों स्टार्स के बीच कोई स्टील केज मैच हुआ, हालांकि दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग स्टील केज मैच लड़ चुके हैं। मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से फाइट कर रहे थे कि तभी पूरे एरीना में लाल लाइट्स जगमगाने लगी और रिंग के नीचे से केन निकले। केन ने आकर रोमन रेंस को चोकस्लैम और टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर दिया।
OH. MY. GOODNESS! WHAT IS @KaneWWE DOING HERE?! #RAW #SteelCage pic.twitter.com/do7oAJgTJ4
— WWE (@WWE) October 17, 2017
WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, केन ने रोमन रेंस ने द अंडरटेकर की हार का बदला लेने के लिए रिंग में वापसी की है। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर को हराकर उन्हें 'रिटायर' कर दिया था। ऐसा भी माना जा सकता है कि WWE ने अंडरटेकर की वापसी की स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए केन को भी वापिस बुलाया है। बिग रैड मॉन्स्टर आखिरी बार WWE में स्मैकडाउन लाइव पर पिछले साल नवंबर में नजर आए थे। केन WWE में इसलिए नहीं आ रहे थे क्योंकि वो नोक्स काउंटी में मेयर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रोमन ने टेकर को हरा दिया था। मैच हारने के बाद टेकर ने अपना रिंग गीयर WWE रिंग के अंदर ही छोड़ दिया था, जिसके बाद सभी तरफ चर्चा होने लगी कि अंडरटेकर रिटायर हो गए हैं। हालांकि WWE ने अंडरटेकर की रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की और माना जाने लगा कि अंडरटेकर WWE में किसी न किसी दिन जरूर वापसी करेंगे। ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि द अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज़ में नजर आ सकते हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि टेकर ने सर्वाइवर सीरीज़ में ही WWE में डैब्यू किया था। टेकर का सर्वाइवर सीरीज़ में वापसी करना शो को जबरदस्त कामयाबी दिला देगा।
