WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक WWE सुपरस्टार केन ने हाल ही में मियामी हेराल्ड को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रॉयल रम्बल में होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच, WWE में अपनी मौजूदा स्थिति और द रॉक के कुछ सालों बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की बातों पर अपनी रायर रखी। रॉयल रम्बल मैच के बारे में जिक्र करते हुए केन ने कहा, "करियर के इस मुकाम पर मेरे पास फिर से चैंपियन बनने का मौका है। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद फिर कभी ऐसा कोई मौका मिलेगा या नहीं। रॉयल रम्बल मैच के दौरान चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में 3 मॉन्स्टर मौजूद रहेंगे और ये रोज़ रोज नहीं होता। उस मैच के दौरान रिंग में काफी धमाल होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर दोनों ही शानदार एथलीट हैं, भले ही इनका साइज़ कुछ भी हो।" केन ने 16 अक्टूबर 2017 को WWE रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हो रहे स्टील केज मैच के दौरान वापसी की। केन करीब 10 महीनों बाद WWE में लौटे थे। उन्होंने रिंग के नीचे से आकर रोमन रेंस पर अटैक किया। WWE में अपनी मौजूदा स्थिति के बार में बोलते हुए केन ने कहा, "मैं WWE रिंग में आकर हर रात अच्छा परफॉर्म कर रहा हूं। जब तक मैं इस चीज़ को एंजॉय करूंगा, तब तक रैसलिंग करता रहूंगा। अब जो कुछ भी करता हूं, उसके पीछे का बड़ा मकसद होता है कि युवा रैसलरों को बढ़ावा दे सकूं। WWE मेन रोस्टर में बहुत सारे टैलेंटेड रैसलर मौजूद हैं। मुझे लगता है कि WWE का फ्यूचर बहुत ही सुनहरा है।" WWE रॉ में कुछ हफ्ते पहले कर्ट एंगल ने एलान किया था कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में डिफेंड करेंगे। 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलाडेल्फिया में रॉयल रम्बल पीपीवी का आयोजन किया जाएगा।