प्रोफेशनल रैसलिंग के जाने माने पत्रकार और जानकार डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्व न्यूजलैटर में बताया कि केन को शायद चोट लग गई है। इस चोट के कारण द बिग रैड मशीन को फिर से छुट्टी लेनी पड़ सकती है। रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में केन ने ज्यादा कुछ नहीं किया था। रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मैच में केन ने कुछ नहीं किया और वो सिर्फ स्ट्रोमैन के हाथों मार खाते रहे। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक, केन हाल ही में हुए मुकाबलों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि चोटिल हैं या फिर अब उनमें लड़ने की क्षमता नहीं बची है। इस हफ्ते हुई रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा मार खाने के बाद केन को हॉस्पिटल ले जाया गया। WWE ने अपनी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि वो केन की तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे केन अब WWE से ब्रेक ले रहे हैं। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन केन कंपनी के साथ एक हल्के शैड्यूल पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो सिर्फ चुनिंदा मौकों पर नजर आ रहे हैं। 10 महीने का ब्रेक लेकर द बिग रैड मशीन केन ने पिछले साल अक्टूबर महीने में वापसी की थी। इस साल के रॉयल रम्बल मैच में केन ने ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ा था। इस मैच में केन को पिन फॉल के जरिए हराकर लैसनर ने चैंपियनशिप डिफेंड की थी। केन नॉक्स काउंटी के मेयर के लिए चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में वो WWE से ब्रेक लेकर चुनाव प्रचार में जुटते हुए नजर आ सकते हैं।