वीडियो: जब केन के अवतार में रिंग में आकर द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को मारा

अंडरटेकर के रिटायरमेंट की और इशारा करने के बाद से ही हर जगह सिर्फ अंडरटेकर की ही बात हो रही है। अंडरटेकर का WWE में सफर 27 सालों का रहा। इस बीच उन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को काफी अच्छे से एंटरटेन किया। इतने लंबे करियर के बीच उन्होंने सबको खुश होने के बहुत मौके दिए। अंडरटेकर को डैडमैन के नाम से इसलिए भी बुलाया जाता है, क्योंकि वो काफी शांत रहने वाले सुपरस्टार है और वो सिर्फ अपने विरोधी को ध्वस्त करने में ही यकीन रखते थे। हालांकि अंडरटेकर ने अपने करियर में कई किरदार निभाए और फैंस ने उन्हें हर एक रूप में काफी पसंद भी कई। 1999 में केन और ट्रिपल एच के बीच काफी दुश्मनी चल रही थी और रॉ इस वॉर के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने केन को बाहर बुलाया और उसी वक़्त डीमन केन बाहर भी आए। जैसे ही केन रिंग की तरफ आ रहे थे, हंटर ने बाहर जाकर केन के ऊपर हमला कर दिया और दोनों के बीच बाहर ही लड़ाई शुरू हो गई। इस बीच WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन भी रिंग में आ गए और वो रिंग में खड़े हुए इन दोनों को लड़ते हुए देखते रहे। जैसे ही केन और ट्रिपल एच की लड़ाई रिंग के अंदर पहुंची, विंस मैकमैहन ने केन को बाहर जाने के लिए कहा और केन ने उस समय अपना मास्क निकाला और सामने और कोई नहीं बल्कि फीनोम अंडरटेकर थे। यह नज़ारा देखकर हर कोई हैरान हो गया था। इसके बाद कोई कुछ करता, उससे पहले ही लाइट्स ऑफ हो गई और जब लाइट ऑन हुई, रिंग में सिर्फ विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ही थे।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications