WWE में एक दौर वो भी था, जब केन को दहशत का दूसरा नाम कहा जाता था। उनको रिंग में आते देखकर ही अच्छे-अच्छे रैसलरों के पसीने छूट जाते थे। लेकिन अब WWE में केन का रोल एक ऐसे रैसलर का बन गया है, जिसे सिर्फ मार ही खानी है। मिशीगन के कालामाज़ू में हुए लाइव इवेंट के दौरान केन की WWE रिंग में वापसी हुई। केन ने वापसी कर उसी रैसलर के खिलाफ मैच लड़ा, जिससे चोटिल होकर वो रॉयल रम्बल के बाद WWE से बाहर हो गए थे। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रोमैन ने केन को हराने में करीब 8 मिनट का समय लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार केन का सामना शिकागो में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। पॉल हेमन ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि लैसनर यूनाइटेड सैंटर में होने वाले लाइव इवेंट में नजर आए थे। आपको बता दें कि रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में केन ने ज्यादा कुछ नहीं किया था। रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मैच में केन ने कुछ नहीं किया और वो सिर्फ स्ट्रोमैन के हाथों मार खाते रहे। स्ट्रोमैन ने अपना कहर दिखाते हुए उस मैच में अनाउंस टेबल को केन के ऊपर गिरा दिया था और वो उसमें दबे ही रह गए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा मार खाने के बाद केन को हॉस्पिटल ले जाया गया था। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन केन कंपनी के साथ एक हल्के शैड्यूल पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो सिर्फ चुनिंदा मौकों पर नजर आ रहे हैं। 10 महीने का ब्रेक लेकर द बिग रैड मशीन केन ने पिछले साल अक्टूबर महीने में वापसी की थी। इस साल के रॉयल रम्बल मैच में केन ने ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ा था। इस मैच में केन को पिन फॉल के जरिए हराकर लैसनर ने चैंपियनशिप डिफेंड की थी। अब करीब 1 महीने के गैप के बाद द बिग रैड मशीन ने रिंग में वापसी की है। उनको लेकर WWE ने क्या रैसलमेनिया प्लान तैयार किया है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।