जब स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में केन जैसा करेक्टर हो तो अफवाहें उड़नी लाजिमी है। फिलहाल अभी ये अफवाह सामने आई है की केन ने कैसे एक बार ऑर्म रैसलिंग कॉन्टेस्ट में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हरा दिया। केन अभी हाल ही में जिम रॉस के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। उऩके अनुसार ये कभी नहीं हुआ। ब्रॉक लैसनर ने सबसे पहले ये अफवाहें फैलाई थी। लैनसर के अनुसार,मैंने बिग शो जैसे सभी सुपरस्टार्स को फेंक दिया था। लेकिन केन के साथ मैं ऐसा नहीं कर पाया। जबकि केन ने मुझे एक हाथ से उठाकर पेड़ के ऊपर फेंक दिया था। केन ने अब इस स्टोरी का खुलासा करते हुए सच्चाई बताई है। उनका कहना है कि," कई साल पहले ब्रॉक लैसनर और मैं जिम में थे। हम लोग कुछ भारी वजन उठा रहे थे। हालांकि लैसनर उतना सीरियस नहीं था लेकिन मैं सीरियस होकर कुछ ज्यादा वजन उठा रहा था। लैसनर ये देखकर खुश हो गया और उसने मुझसे मैच के लिए कह दिया। मैंने बाद में ये स्टोरी सुनी थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। हम दोनों को के बीच ऐसा कोई मैच नहीं हुआ था। आप लोगों से मांफी मांगता हूं लेकिन कोई भी हम लोगों के बीच आर्म रैसलिंग मैच नहीं हुआ था।" ब्रॉक लैसनर इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है। उनका मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से चल रहा है। नो मर्सी में वो अपनी चैंपिनयशिप स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। और उधर केन फिलहाल WWE से बाहर चल रहे है। उनका ध्यान अब पॉलिटिक्स की ओर है। फिलहाल उनका फोकस रैसलिंग की ओर नहीं है। हालांकि केन और लैसनर ने साथ में कई बार काम किया है। लेकिन इनका मुकाबला कम ही देखने को मिला है। अगर ऐसा हुआ होता तो शायदा वो सबसे यादगार मैच होता। फिलहाल तो केन की वापसी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन फैंस अभी WWE में उन्हें देखना चाहते है।