काफी समय से फैंस ने केन को WWE टेलीविजन पर नहीं देखा। वो अब एक्टिव रेसलर्स के रूप में नहीं दिखाई देते हैं। क्योंकि वो मेयर भी हैं तो काफी व्यस्त वो रहते हैं। अंतिम बार वो रॉ में ही दिखाई दिए थे। जब उन्होंने 27/7 चैंपियनशिप जीती थी।
पिछले साल क्राउन ज्वेल में उन्हें अंतिम बार रिंग में फाइट करते हुए देखा गया था। इससे पहले डेनियल ब्रायन के साथ उन्होंने रीयूनियन किया था।
ये भी पढ़ें:Raw में समोआ जो के कमेंट्री डेस्क पर नज़र आने के 5 बड़े कारण
स्पोर्टिंग न्यूज को हाल ही में केन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा,"मुझे नहीं पता कि मैं WWE से कब रिटायरमेंट लूंगा। वो भी तब जब एक पोजिशन यहां पर मुझे मिल चुकी हैं। जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या रिंग में आप दोबारा जाएंगे। तो मैं कहता हूं ये मुझे नहीं पता लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं कुछ ना कुछ करता रहूंगा। इंसान को हमेशा कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।"
वैसे WWE में वापसी के बाद केन अभी भी बहुत कुछ कर सकते हैं। हालांकि अब फुल टाइमर के तौर पर वो कभी वापसी कर नहीं पाएंगे लेकिन आने वाले कुछ सालों तक चौंकाने वाली वापसी बीच-बीच में कर सकते हैं। WWE के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे ये तो तय है। और वो यहां आकर अन्य सुपरस्टार्स को आगे बढ़ा सकते हैं।
Published 04 Dec 2019, 16:00 IST