ऑल रैसलिंग न्यूज के मुताबिक WWE सुपरस्टार केन ने एक पोडकास्ट को इंटरव्यू दिया। करीब 2 दशकों के कंपनी का हिस्सा रहे केन ने कहा कि अभी रिटायरमेंट लेने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं सोचा है। रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर केन ने कहा, "अभी मैंने इस बारे में नहीं सोचा। मुझे युवा रैसलरों के साथ काम करने में मजा आ रहा है। मैं अभी जिस पॉजीशन पर हूं, वहां से मैन्टोर की भूमिका निभा सकता हूं। 49 साल के केन का मानना है कि वो खुद को किस्मतवाला समझते हैं क्योंकि उन्हें लंबी चोटों का सामना नहीं करना पड़ा है। जिसकी वजह से वो काफी एनर्जेटिक महसूस करते हैं। केन ने कहा कि उनका शरीर उस शेप में नहीं है, जैसा 25 साल की उम्र में हुआ करते थे। उनका मानना है कि वो अभी WWE में वो सब कर सकते हैं, जिससे उनका नाम बना रहे। केन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो रैसलिंग के बड़े बड़े नाम के साथ लड़ पाए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि युवा रैसलरों को उनके लेवल तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। केन, जिनका असली नाम ग्लेन थॉमस जैकब्स है। उन्होंने WWE के साथ 18 टाइटल जीते हैं और वो कंपनी के दिग्गजों में से एक हैं।