केन ने द अंडरटेकर और डैनियल ब्रायन को लेकर अपनी राय रखी

केन ने WrestlingInc.com से हाल ही में बातचीत की। उऩ्होंने द अंडरटेकर की WWE में 25वीं सालगिरह, विंस मैकमैहन की स्टोरीलाइन, डैनियल ब्रायन के साथ दोस्ती समेत कई सारे मामलों को लेकर अपनी राय रखी। केन, जिनका असली नाम ग्लैन जैकब्स हैं। केन 25 सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस का हिस्सा हैं और 1997 से WWE का हिस्सा हैं। द बिग रेड मशीन के नाम से फेमस केन ने रॉ के 1000वें एपिसोड और डैडमैन का म्यूजिक बजने के बाद माहौल को लेकर बात करते हुए कहा, "वो सर्वाइवर सीरीज काफी शानदार थी। वो द अंडरटेकर की WWE में 25वीं सालगिरह थी और मेरे लिए उसके शामिल होना बड़े सम्मान की बात रही। हम लोग सैंट लुईस में रॉ के 1000वें एपिसोड का हिस्सा थे। मै रिंग में खड़ा हुआ था, तभी घंटी की आवाज आई और वो नया बेहद शानदार था। फैंस 'दिस इज़ ऑसम' चैंट कर रहे थे और उसकी वजह से मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे"। उसके बाद केन ने इस स्टोरीलाइन को WWE द्वारा बनाई गई, अब तक की सबसे खास स्टोरीलाइन में से एक कहा है। उन्होंने कहा, "WWE द्वारा बनाई गई ये सबसे अच्छी स्टोरीलाइंस में से एक है। इस स्टोरीलाइन के लिए विंस मैकमैहन और क्रिएटिव टीम को दाद देनी पड़ेगी। सभी ने इसमें शानदार काम किया। केन ने पूर्व टैग टीम हैल नो टैग के साथी डैनियल ब्रायन की भी तारीफ की। उन्होंने ब्रायन को एक अच्छा इंसान बताया। इसके अलावा उन्होंने WWE के बाहर की फ्रेंडशिप के बारे में भी बात की। केन ने बताया कि वो अपने कॉर्पोरेट केन वाले अवतार से काफी खुश हैं और उन्हें उस अवतार को छोड़ने से पहले सैथ रॉलिंस को 'यंग शॉन माइकल्स' कहा था। केन पिछले कई महीनों से टीवी पर नजर नहीं आए हैं क्योंकि वो नोक्स काउंटी के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।