ऐज़ और क्रिश्चियन के पॉडकास्ट में केन ने अपने मास्क को हटाने का कारण बताया कि यह फ़ैसला उनका और विंस मैकमैहन का ही था। केन ने WWE में अपना डैब्यू 1997 में बैड ब्लड पीपीवी में किया, उससे पहले ग्लैन जैकब्स ने WWE में फेक डीजल और डॉ इसाक यैनकेम का गिमिक भी निभाया। 2003 में केन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के साथ फिउड में आए, उसके बाद मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इन दोनों का मैच हुआ, जिसमें यह शर्त रखी गई कि अगर केन हारे, तो उन्हें अपना मास्क उतरना होगा। केन ने उस मैच में तहलका मचाया हुआ था, लेकिन एवोलुशन के दखल देने के कारण केन को हारना पड़ा। केन ने रिंग के अंदर पर्फ़ोर्म करने को लेकर बताया कि मास्क की वजह से उनका फेशियल एक्स्प्रेशन खत्म हो गया और उसकी वजह से उन्हें दर्शकों के बीच रोमांच लाने के लिए अपनी बॉडीलैंगवेज़ का इस्तेमाल करना पड़ता था। केन ने ऐज़ और क्रिश्चियन को बता कि उन्होंने और विंस ने मिलकर मास्क के किरदार को दोबारा जीवित किया, क्योंकि क्रिएटिव टीम इस फैसले के खिलाफ थे। केन ने यह भी कहा कि उसी चीज़ ने उन्हें WWE में मेन इवेंट स्टार का दर्जा दिलाया। द बिग रेड मशीन ने कई चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक लैडर मैच अपने नाम किए। केन ने इस बात का दावा भी किया कि मास्क की वजह से उन्हें देखने में भी दिक्कत होती थी। उन्होंने मास्क की तरफ इशारा करकर बताया भी। ऐज़ और क्रिश्चियन भी इस बात से वाकिफ थे कि मास्क पहनने में कितनी दिक्कत होती थी, क्योंकि वो भी लॉस कोनकिसडोरस के किरदार में मास्क पहन चुके थे। पिछले कुछ सालों में केन कंपनी में पार्ट-टाइमर की भूमिका में है। अब वो मेयर अॉफ नॉक्स कंट्री के लिए खडे़ होंगे। उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा वो अपने एरिया के लिए कुछ करना चाहते हैं।