हमने केन को काफी दिनों से WWE में नहीं देखा है। वो कहाँ हैं इस बात का कोई पता नहीं है, शायद वो छुट्टी लेकर कहीं गए हों, या हो सकता है वो अब WWE ही छोड़ने वाले हैं। ऐसा कहे जाने के पीछे भी कुछ खास वजह है। NBC से एक इंटरव्यू में केन ने कहा की वो 2018 में नॉक्स काउंटी मायोरल सीट से मेयर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बात को कई साइट्स रिपोर्ट कर रही हैं। 49 साल के केन चाहते हैं की वो रिपब्लिकन के टिकेट पर चुनाव लड़ें। उन्होने ये भी कहा की वो ये फैसला 2016 इलैक्शन के बाद ही फ़ाइनल करेंगे। उन्होने कहा,"मैंने इसके बारे में कई दोस्तों से बात की है। "लेकिन अभी कुछ भी ज़्यादा पक्का नहीं है। अभी के मेयर का टर्म भी खत्म हो रहा है, मेरे हिसाब से उन्होने नॉक्स के लिए काफी अच्छा कम किया है। मुझे अपनी कम्यूनिटी के लिए अच्छा करना है, इसलिए ही मैं ये काम करना चाहता हूँ।" केन WWE में काफी सालों से काम कर रहे हैं, और वो अपने काम में हमेशा ईमानदार रहे हैं। विंस मैकमैहन भी उनके काम की तारीफ हर जगह करते हैं। अब देखना होगा की केन कब राजनीति में जाने का निर्णय लेते हैं।