जब से सुपरस्टार केन ने वापसी की है, उसके बाद से उनका कहर देखने को मिल रहा है। पहले उन्होंने रोमन रेंस पर अटैक किया था, TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और अब रॉ के सुपरस्टार्स समेत पूर्व चैंपियन भी इस बार केन के निशाने पर थे।
दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में शेन मैकमैहन ने ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स के साथ रेड ब्रांड पर अटैक किया था। जिसको स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने नापसंद किया था। अटैक के लिए माफी मांगने के लिए ब्रायन इस बार रॉ पहुंचे लेकिन कर्ट एंगल काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने साफ शब्दों में शेन मैकमैहन को चेतावनी दे दी।
हालांकि कर्ट एंगल, ब्रायन से कहासुनी करके चले गए लेकिन डेनियल फोन पर किसी से बात करते हुए दिखे। तभी अचानक से लाइट चली गई, जिसके बाद केन ने दस्तक दी और ब्रायन पर अटैक करते हुए चोकस्लैम मार दिया। इस दर्दनाक अटैक के बाद डेनियल ब्रायन को स्ट्रैचर पर हॉस्पिटल लेकर जाया गया।