जब से सुपरस्टार केन ने वापसी की है, उसके बाद से उनका कहर देखने को मिल रहा है। पहले उन्होंने रोमन रेंस पर अटैक किया था, TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और अब रॉ के सुपरस्टार्स समेत पूर्व चैंपियन भी इस बार केन के निशाने पर थे। दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में शेन मैकमैहन ने ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स के साथ रेड ब्रांड पर अटैक किया था। जिसको स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने नापसंद किया था। अटैक के लिए माफी मांगने के लिए ब्रायन इस बार रॉ पहुंचे लेकिन कर्ट एंगल काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने साफ शब्दों में शेन मैकमैहन को चेतावनी दे दी। हालांकि कर्ट एंगल, ब्रायन से कहासुनी करके चले गए लेकिन डेनियल फोन पर किसी से बात करते हुए दिखे। तभी अचानक से लाइट चली गई, जिसके बाद केन ने दस्तक दी और ब्रायन पर अटैक करते हुए चोकस्लैम मार दिया। इस दर्दनाक अटैक के बाद डेनियल ब्रायन को स्ट्रैचर पर हॉस्पिटल लेकर जाया गया।
इतना ही नहीं केन ने सिजेरो और फिन बैलर के मैच के खत्म होने के बाद स्टेज पर पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मार दिया। इसके बाद केन का मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ। जिसमें केन ने जीत हासिल की। मैच के बाद भी केन नहीं रुके और शील्ड के दोनों मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज पर अटैक किया। खैर, केन का आतंक हर हफ्ते बढ़ता जा रहा है, अब देखना दिलचस्प होगा कि अगली रॉ में किस प्रकार से केन का रूप दिखता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन TLC के बाद वापसी कर चुके है, ऐसे में रॉ में इन दो दानव की लड़ाई देखी जा सकती है।