इस समय WWE मंडे नाइट रॉ में जो दुश्मनी हफ्ते दर हफ्ते और खतरनाक होती जा रही है, वो केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच की है। हालांकि जैसे इन दोनों की दुश्मनी जा रही है, फैंस को इस बात का काफी समय से इंतजार था कि यह दो मॉन्स्टर कब एक दूसरे के सामने वन ऑन वन मैच में होंगे। फैंस की यह इच्छा अगले हफ्ते होने वाली रॉ में पूरी होने वाली है, क्योंकि WWE ने इस बात का आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते केन और स्ट्रोमैन का मैच होगा। WWE ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी:
दरअसल, रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस का मैच हुआ था, जिसमें स्ट्रोमैन ने बुरी तरह से इलायस को मारा और जब वो इलायस के ऊपर स्टील स्टेप्स से हमला करने लगे, तो केन का म्यूजिक बजा और उन्होंने स्क्रीन पर आकर इस बात का एलान किया था कि अगले हफ्ते रॉ में इस बात का फैसला हो जाएगा कि WWE का सबसे बड़ा मॉन्स्टर है कौन? आपको बता दें कि केन और स्ट्रोमैन के बीच की दुश्मनी टीएलसी पीपीवी में शुरू हुई थी, जहां केन ने स्ट्रोमैन को गार्बेज ट्रक में फेंक दिया था। हालांकि इनकी दुश्मनी पिछले दो हफ्ते से इनकी फिउड ने नया मोड़ लिया और दोनों ही एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए थे। पिछले हफ्ते हुई रॉ में स्ट्रोमैन ने केन के ऊपर चेयर से हमला किया और उसके बाद उनका गला चेयर में फंसाकर स्टील स्टेप्स में दे मारा था। केन की हालत इतनी खराब थी कि उनसे सांस भी नहीं ली जा रही थी। ऐसा ही कुछ दो हफ्तों पहले स्ट्रोमैन के साथ केन ने किया था। अब अगले हफ्ते जब यह दोनों आमने सामने आएंगे, तो फैंस के लिए एक्शन पैक मैच मिलेगा।