पिछले कुछ सालों से WWE के दिग्गज रैसलर केन को टीवी पर काफी कम देखा जा रहा था क्योंकि वह नॉक्स काउंटी, टेनेसी के अगले मेयर बनने की तैयारी कर रहे थे । वह पिछलें कई सालों से पॉलिटिक्स में लगे हुए थे और जब भी वह WWE में होते थे वह अपने सभी राजनीतिक कामों को रोक कर रखते थे। हालांकि, एक बार जब उन्हें WWE से दूर रहने का मौका मिला वह राजनीतिक कामों में लग गए और फिर वो WWE में काफी कम दिखने लगे। हाल ही में उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स में डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर द ब्लजिन ब्रदर्स के साथ मैच लड़ा है, जहां वह स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहें। लेकिन अब वह नॉक्स काउंटी में नए मेयर बन चुके हैं। उन्होंने अपने विरोधी डेमोक्रेट लिंडा हेली को लगभग 2-1 की लीड से हरा दिया है। अब मेयर बनने के बाद हम कुछ समय तक तो केन को WWE में दोबारा नहीं दिखने वाले हैं। अब वह रैसलिंग बिजनेस के बाहर भी सफल हो रहें हैं और ये उनके लिए काफी अच्छी बात है। WWE में काम करने के अलावा केन ने बीमा कम्पनी में भी काम किया है। इसके अलावा WWE में उनका करियर भी काफी अच्छा रहा है। भले ही केन की अब बुकिंग ठीक तरह से ना हो रही हो लेकिन फिर भी उन्हें एक दिग्गज रैसलर माना जाता है। शुरुआत में उन्हें अंडरटेकर के भाई के रूप में कम्पनी में लाया गया था और तब उन्हें एक खतरे की तरह देखा जाता था। हालांकि अब सब बदल चुका है और WWE में रहते हुए केन की बुकिंग काफी खराब हो रही थी। वह काफी अक्लमंद हैं और एक मेयर के तौर पर काफी कुछ अच्छा भी कर सकते हैं। उन्होंने अपने जीत के जश्न में अपनी स्लो कैमिकल थीम का इस्तेमाल किया था। लेखक- ग्रेग बुश अनुवादक- ईशान शर्मा