मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE सुपरस्टार केन उर्फ ग्लेन जैकब्स ने नोक्स काउंटी के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी इलेक्शन जीत लिया है। पूर्व WWE चैंपियन केन ने पिछले साल अप्रैल महीने में नोक्स काउंटी के मेयर के लिए इलेक्शऩ लड़ने की बात कही थी और वो तब से चुनाव प्रचार में लग गए थे। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, केन 17 वोटों से जीते हैं। हालांकि नोक्स काउंटी के इलेक्शन कमीशन ने इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ग्लेन जैकब्स ने प्राइमरी इलेक्शन में ब्रैड एंडर्स और बॉब थॉमस को हराया है। जैकब्स को कुल 14, 633 वोट मिले और एंडर्स को 14,616, थॉमस को 11,296 वोट मिले। अब आम चुनाव में 6 नवंबर को उनकी टक्कर डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार लिंडा हैनी से होगी। जो भी उस इलेक्शन को जीता वो नोक्स काउंटी का मेयर बन जाएगा। ग्लेन जैकब्स ने अपनी जीत के बाद ट्विटर के जरिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "मुझे जीत दिलाने के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। उम्मीद करता हूं कि आम चुनावों में भी मेरी ही जीत होगी।" Thanks to everyone who helped win this historic victory!! The people who cast a ballot for me, my great team, my wonderful volunteers. Looking forward to VICTORY in the general election! — Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) May 2, 2018 चुनाव प्रचार के दौरान केन को काफी सारे WWE लैजेंड्स का साथ भी मिला है। उन्होंने केन के समर्थन में ट्वीट्स किए। उनके चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में रिक फ्लेयर और अंडरटेकर जैसे दिग्गज भी नजर आए थे। ग्लेन जैकब्स उर्फ केन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की: Great weather to vote here in Rocky Hill!#TogetherWeWin pic.twitter.com/Qmhpqh86AA — Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) May 1, 2018 Speaking with some of the great folks voting here at Bearden High School!#TogetherWeWin pic.twitter.com/cRh1HnMsuG — Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) May 1, 2018 Come see us at Bearden Middle School!#TogetherWeWin pic.twitter.com/DQT7hj8Az2 — Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) May 1, 2018