कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि कैरेन जैरेट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक ऑटोग्राफ को लेकर बार में विवाद पैदा हो गया था। GFW के टैलीकॉन्फ्रेंस के दौरान कैरेन जैरेट ने इस पूरे मसले पर अपनी बात रखी और सफाई दी। कॉन्फ्रेंस के दौरान कैरेने जैरेट, सिएना और लॉरेल वैन नैश मौजूद थे। नैशविले में हुई रॉ के बाद कई सारे सुपरस्टार्स एक बार में मौजूद थे। बार में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी थे, कैरेन जैरेट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को ऑटोग्राफ के लिए कहा, जिस पर स्ट्रोमैन ने नाखुश होकर गुस्से में जवाब दिया। उसके बाद जैरेट ने प्रोमो करते हुए कहा कि जैरेट WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के बेटे हैं। जैरेट ने आगे कहा था कि उसके बाद स्ट्रोमैन अपने घुटनों के बल बैठे और कहा कि वो कर्ट एंगल को इस घटना के बारे में ना बताएं। Fightful.com ने इस मामले को लेकर कैरेन से पूछताछ की और उन्होंने कहा, "मैं इस घटना पर पूरी सफाई देना चाहती हूं। ये रैसलिंग बिजनेस से जुड़े 2 लोगों के बीच की घटना थी, जोकि अपने किरदार की तरह ही नजर आए। हम दोनों की घटना की बातें अभी तक हो रही हैं। इस बारे में अभी भी बातें चल रही है, शायद इसी वजह से आपने ये सवाल किया है।" जाहिर सी बात है कि कैरेन जैरेट इस पूरी घटना को दबाने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि रैसलिंग ऑब्जर्वर ने बताय था कि WWE और GFW के रैसलर्स के गेट टूगेदर के समय जैरेट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एप्रोच किया था। हालांकि द मोंस्टर अमंग मैन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो कौन हैं, लेकिन कैरेन ने उन्हें कहा कि वो उनके बच्चों के पसंदीदा रैसलर हैं और वो उनका ऑटोग्राफ चाहिए। स्ट्रोमैन ने आसानी से ऑटोग्राफ देने की जगह उन्हें बड़ी बदतमीजी से बात की, जिसके बाद जैरेट ने उन्हें सबके सामने झाड़ दिया।