कैरन जैरेट के लिए चल रही ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में रे मिस्टीरियो को लाने की अफवाहों को वो दबाने के मुड़ में नहीं दिख रही हैं। लग रहा कि वो रे मिस्टीरिसो को GFW का हिस्सा बना कर ही रहेंगी। कुछ समय पहले कैरन जैरेट पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो के साथ दिखाई दी थी। कैरन जैरेट असल जिंदगी में जैफ जैरेट की पत्नी है और ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में एक्जीक्यूटिव कंसल्टेंट काम करती हैं। ............... A post shared by Karen Jarrett (@karenjarrett) on Jul 18, 2017 at 5:24pm PDT WrestlingIn.com ( via sports Illustrated ) की रिपोर्ट्स के मुताबिक GFW और WWE दोनों ही रे मिस्टीरियो को लूचा अंडरग्राउंड के लिए साइन करना चाहती हैं। मिस्टीरियो अभी लूचा अंडरग्राउंड के कॉन्ट्रैक्ट में है और सीजन तीन तक उनके साथ काम करने वाले हैं। हालांकि उसके बाद वो फ्री एजेंट बन जाएंगे लेकिन कॉन्ट्रैक्ट डील के मुताबिक अगले काम के लिए उन्हें 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। रे मिस्टीरियो काफी प्रसिद्ध लूचाडोर में से एक हैं और उन्होंने WCW के क्रूजरवेट डिवीजन में काफी नाम कमाया था। रे मिस्टीरियो ने WCW के बंद होने के बाद WWE को ज्वाइन किया और वो वहां एक मेन इवेंट स्टार बने। रे मिस्टीरियो ने 2015 में लूचा अंडरग्राउंड के साथ करार किया और वो वहां जाकर LU Trios चैंपियन बने और प्रोमोशन के साथ रहते हुए उन्होंने काफी सफलता हासिल की। एक चीज, रे मिस्टीरियो को WWE के साथ जुड़ने के लिए बढ़ावा दे सकती है और वो परफोर्मेंस सेंटर। मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक इस समय प्रो रैसलर बनने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं और WWE की आर्ट ट्रेनिंग फेसिलिटी रे मिस्टीरियो को वापस लाने के लिए मना सकती है। इसके साथ मिस्टीरियो अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर वो ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में जाते हैं, तो वो वहां एक बड़े स्टार के रूप में पुश हासिल कर सकते हैं। अब वक़्त ही बताएगा कि रे मिस्टीरियो का अंतिम फैसला क्या होता है।