WWE के फेमस Superstar ने Roman Reigns की तुलना 2803 दिनों तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज से की

roman reigns wwe
फेमस सुपरस्टार ने रोमन रेंस की तुलना दिग्गज से की

Roman Reigns: WWE में पिछले 2 सालों से रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 750 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। आपको याद दिला दें कि सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रूनो सम्मार्टिनो (Bruno Sammartino) के नाम है, जो एक ही समय पर 2803 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे।

उनका दूसरा टाइटल रन भी 1000 दिनों से ज्यादा समय तक चला, वहीं अब ट्राइबल चीफ का चैंपियनशिप सफर कुछ ही हफ्तों में 800 दिनों के आंकड़े को छू लेगा। अब Extreme Rules में ड्रू मैकइंटायर पर जीत के बाद कैरियन क्रॉस ने The Ringer Wrestling Show को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस को मॉडर्न एरा का ब्रूनो सम्मार्टिनो बताया है।

कैरियन क्रॉस ने कहा:

"मैं अब रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि हर एक रेसलर इस समय उनके साथ रिंग में उतरना चाहता है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग बुरा ना मानें, लेकिन मैं उन्हें आज का ब्रूनो सम्मार्टिनो मानता हूं। उनका ये टाइटल रन और स्टोरीलाइन WWE के लिए बहुत ऐतिहासिक है। उनकी ये स्टोरीलाइन बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ी है और मैं अगले मैच में उनसे भिड़ना चाहता हूं।"

क्या WWE में जल्द हो सकता है रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस मैच?

इस समय रोमन रेंस का फोकस लोगन पॉल पर है, जिनके खिलाफ उन्हें Crown Jewel 2022 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। दूसरी ओर Extreme Rules के स्ट्रैप मैच में क्रॉस ने ड्रू मैकइंटायर को मात दी थी।

कुछ हफ्तों पहले WWE में वापसी के बाद से ही क्रॉस ने ट्राइबल चीफ को अपना टारगेट बनाया हुआ है और अगर रेंस, Crown Jewel में अपने टाइटल को रिटेन करते हैं तो क्रॉस उनके अगले चैलेंजर बन सकते हैं। मगर हमें इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि Extreme Rules में द स्कॉटिश वॉरियर को स्कार्लेट के दखल के कारण हार मिली थी, इसलिए मैकइंटायर इसका बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।