Karrion Kross: पूर्व WWE सुपरस्टार के साथ ट्रेनिंग के बाद 37 साल के कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने अपने फ्यूचर के प्रतिद्वंदियों के लिए एक खतरनाक संदेश साझा किया है। वो इस समय कवल के लिए साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
कैरियन क्रॉस ने NXT में बहुत नाम कमाया। मेन रोस्टर में उन्हें अभी तक ज्यादा सफलता नहीं मिली। मेन रोस्टर में उन्हें अपने डेब्यू मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया था।
पिछले साल जुलाई में WWE का चार्ज ट्रिपल एच ने लिया। इसके बाद कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी की। कैरियन क्रॉस भी ब्लू ब्रांड में नज़र आए। उनका इसके बाद रन अभी तक अच्छा रहा। ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही थी। साथ ही साथ कुछ बड़े मैचों का वो हिस्सा रहे।
क्रॉस अपनी हालिया हार के बाद हार्डकोर ट्रेनिंग मोड में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो पूर्व WWE सुपरस्टार कवल के साथ नज़र आ रहे हैं। क्रॉस ने खास कैप्शन के जरिए दुश्मनों को भी चेतावनी दे दी।
WWE सुपरस्टार Karrion Kross को लेकर आया बयान
कैरियन क्रॉस को आगे जाकर तगड़ा पुश कंपनी द्वारा जरूर दिया जाएगा। इस बात के संकेत कंपनी ने दे दिए। रोमन रेंस के साथ भी उनकी राइवलरी देखने को मिल सकती है। Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में क्रॉस का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। वहां पर कैरियन को हार का सामना करना पड़ा था। Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर कार्नेट ने क्रॉस के गिमिक को लेकर कहा था,
कैरियन क्रॉस का गिमिक बहुत ही शानदार है लेकिन वो इस समय कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर चल रही है। उनके प्रोमो को भी कोई कनेक्ट नहीं कर पा रहा है। गिमिक के अनुसार काम करना उनके लिए जरूरी है। अगर वो अपने कैरेक्टर के हिसाब से काम करेंगे तो फिर फायदा होगा। कंपनी को इस ओर ध्यान होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
