"मैं इसी तरीके से फाइट करना चाहता था' - फेमस Superstar ने प्रो रेसलिंग जॉइन करने और WWE में आने का असली कारण बताया

wwe_
फेमस सुपरस्टार ने WWE में आने का कारण बताया

WWE: WWE ने कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को साल 2021 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने कंपनी में वापसी की थी। उनकी दुश्मनी इस समय एजे स्टाइल्स (AJ Styles) से चल रही है और उन्हें अपनी पार्टनर स्कार्लेट (Scarlette) का भी साथ मिल रहा है। अब क्रॉस ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए बताया कि उन्होंने रेसलिंग में आने के बारे में क्यों सोचा था।

आपको याद दिला दें कि प्रो रेसलिंग में आने से पहले क्रॉस ने मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ली थी। Undisputed पॉडकास्ट पर बॉबी फिश ने उनसे रेसलिंग में आने और खासतौर पर WWE को जॉइन करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर क्रॉस ने कहा:

"मैं एक इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में बात करूं तो एमेच्योर रेसलर्स, बॉक्सर्स के परिवार में पलने के कारण मुझे प्रो रेसलिंग सबसे अधिक पसंद आई, क्योंकि यहां किसी असली खेल की तरह फाइट की जाती है। मैं हमेशा ट्रेनिंग करता रहा हूं और मैंने WWE में अपने आइडल्स को टीवी पर देखा और उसके बाद मैंने भी रिंग में परफॉर्म करने का अनुभव लिया तो लगा कि ये सब करने में मुझे मजा आ रहा था।"

क्रॉस ने आगे कहा:

"मैं जानता था कि यहां कुछ चीज़ें मेरे काम आएंगी और कुछ शायद नहीं आएंगी और ये बात मुझे सताती रहती थी। इसलिए जब मैंने प्रो रेसलिंग में आने का फैसला लिया तो मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग की कुछ चीज़ों का यहां इस्तेमाल करना चाहता था। मैं इसी तरीके से फाइट करना चाहता था।"

Karrion Kross ने WWE के एक हालिया मैच को इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक बताया

Money in the Bank 2023 को द ब्लडलाइन सिविल वॉर टैग टीम मैच ने हेडलाइन किया था, जिसमें द उसोज़ का सामना रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम से हुआ। अब कैरियन क्रॉस ने इस मेन इवेंट मुकाबले को इतिहास के सबसे जबरदस्त मैचों में से एक कहा है।

उन्होंने K100 पॉडकास्ट पर कॉनन से चर्चा करते हुए बताया:

"द ब्लडलाइन सिविल वॉर मैच मेरी नज़र में इतिहास के सबसे जबरदस्त मैचों में से एक रहा। मैं केवल इसलिए इस मैच की तारीफ नहीं कर रहा हूं कि मैं WWE में काम करता हूं। मुझे सच में ऐसा लग रहा था जैसे मैं एक मूवी देख रहा हूं।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now